उत्तर प्रदेश के कौशांबी में सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद किसान अपने खेतों में पराली जला रहे हैं. कहीं दिन में तो कहीं रात में पराली जलाकर वायु प्रदूषण को बढ़ावा दे रहे हैं. वहीं, अधिकारियों का दावा है कि पराली न जलाने के लिए किसानों को जागरूक किया जा रहा है. इसके बाद भी पराली जलाने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
ताजा मामला सिराथू तहसील के सेलरहा पश्चिम गांव का है. यहां शुक्रवार को किसान अपने खेत मे पराली जला रहे थे. बता दें कि वायु प्रदूषण से चिंतित होकर सुप्रीम कोर्ट ने सरकार को निर्देशित किया था कि खेतों में पराली जलाने पर रोक लगाई जाए. इसके बाद हरकत में आए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को पत्र भेजकर स्पष्ट रूप से निर्देश दिया है कि किसान अपने खेतों में पराली न जलाएं.
खेत में पराली जलाने पर की जाएगी कार्रवाई- SDM
इस पर जिला प्रशासन ने सभी तहसील और थानेदारों को पत्र भेजकर आगाह किया था कि उनके इलाके में किसान पराली न जलाने पाएं. इसके बावजूद किसान अपने खेतों में पराली जलाने से नहीं बाज आ रहे हैं. मामले में जब सिराथू एसडीएम सौम्या मिश्रा से बात की गई तो उन्होंने बताया अगर कोई खेत में पराली जलाते मिलता है तो उसके खिलाफ जुर्माना लगाकर कार्रवाई की जाएगी.
वायु प्रदूषण से निपटने के लिए दिल्ली तैयार!
बता दें कि दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) ने भी सर्दियों के मौसम में वायु प्रदूषण से निपटने के लिए सर्दियों की शुरुआत में वायु प्रदूषण नियंत्रण की दिशा में इस बार 13 प्रदूषण हॉटस्पॉट पर फोकस किया है. एमसीडी ने बायोमास, खुले में कूड़ा जलाने की गतिविधियों को रोकने के लिए 932 अधिकारियों और कर्मचारियों की कुल 383 निगरानी टीमों का गठन किया है.