scorecardresearch
 

घोड़ी चढ़ने से पहले भागने वाला दूल्हा प्रेमिका के साथ लौटा, छाेटे भाई को लेने पड़े थे भाभी के साथ फेरे

पीलीभीत में फेशियल का बहाना बनाकर भागने वाला दूल्हा अपनी प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करने के 10 दिन बाद लौट गया. लड़के के परिजनों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. शशांक के पिता मावत तिवारी ने बताया कि उसके बेटे की इस हरकत की वजह से उन्हें काफी शर्मिंदगी उठानी पड़ी थी, अब उन्हें उससे कोई मतलब नहीं है.

Advertisement
X
शादी से पहले भागा दूल्हा फिर छोटो भाई को करनी पड़ी भाभी से शादी
शादी से पहले भागा दूल्हा फिर छोटो भाई को करनी पड़ी भाभी से शादी

पीलीभीत में शादी के दिन फेशियल कराने का बहना बनाकर भागने वाला दूल्हा 10 दिन बाद प्रेमिका से कोर्ट मैरिज करने के बाद लौट आया. लेकिन परिजनों ने उसे अपनाने से इंकार कर दिया. उसके पिता ने कहा कि उनका अपने बेटे से अब कोई संबंध नहीं है. वह बालिग है और जिसके साथ जहां चाहे वहां रह सकता है. बारात निकलने से कुछ घंटे पहले घर से झूठ बोलकर चले जाने से उन्हें समाज और रिश्तेदारों के बीच काफी शर्मिंदा होना पड़ा था. अगर उनका छोटा बेटा भी शादी के लिए तैयार ना होता तो दोनों परिवारों के लिए स्थिती बेहद गंभीर हो जाती.   

Advertisement

बता दें, बिलसंडा थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव के रहने वाले मावत तिवारी ने अपने बड़े बेटे शशांक की शादी बरेली में तय की थी. 1 जनवरी को बारात जानी थी. लेकिन बारात जाने से ठीक पहले शशांक घर पर फेशियल कराने और बाल में कलर कराने की बात कह कर भाग गया था. काफी देर तक जब शशांक वापस नहीं आया तो परिजनों के हाथ पैर फूल गए. शशांक को हर तरफ ढूंढा गया पर उसका कहीं कुछ पता नहीं चल सका. 

इसके बाद दुल्हन पक्ष से बातचीत कर शशांक के छोटे भाई विषर्भ को दूल्हा बना कर बारात ले जाई गई. अपनी होने वाली भाभी के साथ विषर्भ ने सात फेरे लेकर विवाह की रस्म पूरी की. इस दौरान परिवार और पुलिस शशांक को हर तर ढूंढती रही. शांशक को ढूंढने के लिए पुलिस ने सर्विलांस की मदद ली. 

Advertisement

वहीं इस मामले में थाना प्रभारी अचल कुमार ने बताया कि गुमशुदा दूल्हे के नंबर की सीडीआर से एक युवती का नंबर मिला. फिर युवती को थाने बुलाया और पूछताछ की. शुरुआत में उसने पहले तो कुछ भी नहीं बताया.

जब सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने बताया कि शशांक के साथ कोर्ट मैरिज कर ली है. फिर युवती ने कोर्ट मैरिज के कागज पुलिस को दिखाए. इसके बाद शशांक के परिजनों को भी बुलाया गया. लड़के के पिता ने कहा कि उन्होंने अपने बड़े बेटे के साथ रिश्ता तोड़ दिया है. दोनों बालिग हैं और अपनी मर्जी से जो चाहें वो कर सकते हैं.  

Advertisement
Advertisement