scorecardresearch
 

UP: ब्लाइंड मर्डर का खुलासा, भाभी के मजाक से परेशान था देवर, गुस्से में ईंट से कुचलकर मार डाला

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में एक देवर ने मजाक से नाराज होकर अपनी भाभी की हत्या कर दी. आरोपी ने पहले डंडे से वार कर भाभी को बेहोश किया. फिर ईंट से कुचलकर जान ले ली. पुलिस ने शव बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
मृतका आशा देवी (फाइल-फोटो)
मृतका आशा देवी (फाइल-फोटो)

उत्तर प्रदेश के बांदा से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां एक देवर ने मजाक से नाराज होकर अपनी भाभी की हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनील अपनी भाभी आशा देवी के लगातार मजाक से परेशान था. आशा देवी अक्सर अपने देवर सुनील के साथ मजाक करती थीं, जिससे वह आहत था.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, आशा देवी मजाक में अपने छोटे बेटे को सुनील का बेटा बताती थीं और कभी-कभी शादी की बात भी मजाक में कह देती थीं. इतना ही नहीं, आशा ने मजाक में सुनील की मां से कह दिया कि सुनील अपना पैसा उसे देता है, जिससे उसकी मां भी नाराज हो गईं. इस सब से नाराज होकर सुनील ने यह सब मजाक बंद करने के लिए कहा, लेकिन जब आशा नहीं मानीं, तो उसने भाभी को सबक सिखाने का निर्णय लिया.

देवर ने की भाभी की हत्या

यह घटना तीन नवंबर की रात की है, जब सुनील छत के रास्ते आशा के घर में घुसा. आशा के सोने के बाद उसने पहले डंडे से वार कर उसे बेहोश किया और फिर घसीट कर बाहर ले गया. इसके बाद उसने ईंट से सिर कुचलकर आशा की हत्या कर दी. शव को ठिकाने लगाने के लिए उसे कूड़े-पत्तों के ढेर में छिपा दिया.

Advertisement

बताया जा रहा है कि घटना के अगले दिन जब आशा का बच्चा रोने लगा और वह कहीं नहीं दिखीं, तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. थोड़ी देर बाद, घर से कुछ दूर उनका शव बरामद हुआ. पुलिस ने परिजनों की तहरीर पर जांच शुरू की और आरोपी सुनील को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर हत्या में इस्तेमाल डंडा और ईंट भी बरामद कर लिए हैं. एसपी अंकुर अग्रवाल ने घटना का खुलासा करने वाली टीम को 10 हजार रुपये का इनाम दिया है. पुलिस आरोपी को जेल भेजकर आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement