उत्तर प्रदेश के देवरिया में देर रात दो सगे भाइयों में शराब के नशे में मारपीट हो गई. इस दौरान छोटे भाई ने बड़े भाई के सिर पर चारपाई के पाए से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. हत्यारोपी भाई को हिरासत में लेकर पूछतताछ की जा रही है.
बताया जा रहा है कि छोटे भाई ने 15 दिन पूर्व बड़े भाई की पत्नी यानी अपनी भाभी से कोर्ट मैरिज किया था. इसी को लेकर दोनों भाइयों में झगड़ा हो रहा था. बीती रात इसी के चक्कर में एक की जान चली गई. मामले में एडिशनल एसपी ने बताया कि हत्या के आरोपी को हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है.
बता दें कि थाना रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम भिगुसरी निवासी संजेश और देवीलाल दो सगे भाई हैं. 15 वर्ष पूर्व संजेश की शादी हुई थी. उसके दो बेटे हैं. एक की उम्र 14 व दूसरे की 10 वर्ष है. संजेश बीमार रहता था. इस बीच संजेश की पत्नी के देवर देवीलाल से संबंध स्थापित हो गए.
15 दिन पूर्व देवीलाल ने अपने बड़े भाई की पत्नी यानी भाभी से कोर्ट मैरिज कर ली. इस शादी के बाद भी उसी घर में बड़ा भाई भी रहता था. आए दिन उनमें कलह होती थी. इसी बीच सोमवार की रात दोनों भाई शराब पीकर घर में झगड़ा करने लगे. हालांकि, कुछ देर बाद मामला शांत हो गया और संजेश छत पर सोने चला गया.
लेकिन इसके कुछ देर बाद जब वो किसी काम से नीचे आया तो देवीलाल ने चारपाई के पाए से उसके सिर पर हमला कर दिया. उसने पीट-पीटकर भाई को मौत के घाट उतार दिया. चीख-पुकार सुनकर परिवार में हड़कंप मच गया. सूचना पर रुद्रपुर कोतवाली की पुलिस पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
मामले में एडिशनल एसपी दीपेंद्र नाथ चौधरी ने बताया कि आरोपी के विरुद्ध रुद्रपुर कोतवाली में अभियोग पंजीकृत कर लिया गया है. आरोपी को हिरासत में लेकर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है. मौके पर कानून-व्यवस्था संबंधी कोई समस्या नहीं है. शांति कायम है.