scorecardresearch
 

UP: महाकुंभ से लौटने में श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी, बस और ट्रेन सेवाओं का अभाव!

महाकुंभ स्नान के बाद घर लौटने के लिए श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नेहरू पार्क बस स्टैंड और प्रयागराज जंक्शन पर यात्री घंटों से साधन के इंतजार में हैं, लेकिन बस और ट्रेन सेवाओं की कमी के कारण परेशानी हो रही है. प्रशासन की लचर व्यवस्था से श्रद्धालु नाराज हैं और यातायात सुचारू करने की मांग कर रहे हैं.

Advertisement
X
सुविधाओं के अभाव में श्रद्धालु परेशान.
सुविधाओं के अभाव में श्रद्धालु परेशान.

प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ स्नान के बाद घर लौटने के लिए श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. नेहरू पार्क बस स्टैंड और प्रयागराज जंक्शन पर हजारों श्रद्धालु घंटों से बस और ट्रेन के इंतजार में बैठे हैं, लेकिन पर्याप्त साधन उपलब्ध न होने के कारण वे परेशान हो रहे हैं. श्रद्धालुओं का कहना है कि न तो उन्हें कोई जानकारी देने वाला मौजूद है और न ही कोई प्रशासनिक व्यवस्था सुचारू रूप से चल रही है.

Advertisement

प्रयागराज से घर लौटने में हो रही परेशानी

दिल्ली से आए श्रद्धालु दयानंद चौधरी ने बताया कि वह सुबह 3:00 बजे से बस स्टैंड पर बैठे हैं, लेकिन अब तक उन्हें घर लौटने का कोई साधन नहीं मिल पाया है. उन्होंने कहा, यहां से बसें केवल कुंभ नहाने जाने वालों के लिए चलाई जा रही हैं, लेकिन घर लौटने वालों के लिए कोई बस नहीं है. न तो रेलवे स्टेशन से कोई ट्रेन की सुविधा मिल रही है और न ही बस स्टैंड से कोई परिवहन सेवा उपलब्ध है. कई लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि शाम 4:00 बजे के बाद बसें मिलेंगी.

श्रद्धालु
श्रद्धालु.

ये भी पढ़ें- महाकुंभ में पति को अघोरी के रूप में देख चौंक गई पत्नी, 27 साल पहले पटना से हुआ था गायब

श्रद्धालु.
श्रद्धालु

महिलाओं को भी झेलनी पड़ रही मुश्किलें

Advertisement

महिला श्रद्धालु अंचल ने बताया कि उन्हें भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा. उन्होंने कहा, हम लोग सुबह 6:00 बजे से स्टेशन के बाहर बैठे हैं, लेकिन कोई साधन नहीं मिल रहा है. प्लेटफॉर्म को सील कर दिया गया है, जिससे यात्रियों को अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है. स्टेशन से बाहर जाने वालों को भी रोका जा रहा है और केवल स्नान करने वालों को ही आगे भेजा जा रहा है.

श्रद्धालु.
श्रद्धालु.

सुविधाओं के अभाव में श्रद्धालु परेशान

विष्णु प्रसाद उपाध्याय, जो दिल्ली लौटने की कोशिश में थे. उन्होंने बताया कि तीन से चार घंटे तक बैठने के बावजूद कोई बस नहीं मिली. उन्होंने कहा, कई लोगों से पूछताछ की, लेकिन किसी को कुछ पता नहीं है. कोई कह रहा है कि प्राइवेट बस जाएगी, तो कोई सरकारी बस की सही जानकारी नहीं दे रहा है.

Live TV

Advertisement
Advertisement