यूपी के प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. इस बीच अयोध्या में भगवान के दर्शन के लिए भी भक्तों का तांता लग रहा है. पिछले कुछ दिनों में इतने ज्यादा श्रद्धालु आ रहे हैं कि श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय श्रद्धालुओं से 15-20 दिन बाद आने की अपील कर रहे हैं.
चंपत राय ने लेटर जारी कर कहा,'प्रयागराज में मौनी अमावस्या के दिन ‘मुख्य स्नान’ (मुख्य स्नान अनुष्ठान) 29 जनवरी को होगा. अनुमान है कि इस शुभ दिन प्रयागराज में लगभग 10 करोड़ श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगाएंगे. प्रयागराज से अयोध्या तक बड़ी संख्या में श्रद्धालु ट्रेन और सड़क मार्ग से भी यात्रा कर रहे हैं.'
राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के महासचिव ने आगे कहा,'पिछले 3 दिनों में अयोध्या आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में अप्रत्याशित बढ़ोतरी हुई है. अयोध्या धाम की आबादी और आकार को देखते हुए एक ही दिन में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं को प्रभु श्री रामलला के दर्शन कराना मुश्किल होता जा रहा है. लोगों को असुविधा हो रही है. नतीजतन, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए व्यवस्थाओं में आवश्यक समायोजन किया जा रहा है. श्रद्धालुओं को लंबी दूरी तक पैदल चलने की भी जरूरत पड़ रही है.'
चंपत राय ने कहा,'हम आस-पास के इलाकों के श्रद्धालुओं से निवेदन करते हैं कि वे अयोध्या आने के लिए 15-20 दिन बाद की योजना बनाएं, ताकि दूर-दराज से आने वाले लोगों को अभी दर्शन करने में आसानी हो. इससे सभी को सुविधा होगी. वसंत पंचमी के बाद काफी राहत मिलेगी और फरवरी में मौसम भी सुहाना रहेगा. बेहतर होगा कि आस-पास के इलाकों के श्रद्धालु उस समय अपनी यात्रा की योजना बनाएं. हम आपसे अनुरोध करते हैं कि कृपया इस अपील पर विचार करें.'
15 करोड़ लोग लगा चुके हैं आस्था की डुबकी
बता दें कि महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने वालों की भीड़ का आलम यह है कि पिछले 17 दिनों में 15 करोड़ श्रद्धालु पवित्र स्नान कर चुके हैं. कल (29 जनवरी) मौनी अमावस्या है. माना जा रहा है कि कल श्रद्धालुओं की इतनी ज्यादा भीड़ रहने वाली है कि पुराने सभी रिकॉर्ड धवस्त हो जाएंगे. अनुमान के मुताबिक कल 10 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु संगम नगरी में पहुंचकर पवित्र स्नान करेंगे.