scorecardresearch
 

'सरकारें हमसे, हम उनसे नहीं...', जौनपुर से टिकट कटने पर धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला ने किया रिएक्ट

Jaunpur News: श्रीकला रेड्डी के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लिखा है कि 'जौनपुरवासियों के रहते दुनिया का कोई व्यक्ति मेरे आत्मबल को नहीं तोड़ सकता. सत्ता, सरकारें और पार्टियां हमसे (जनता) हैं, हम उनसे नहीं.'

Advertisement
X
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी
धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी

यूपी की जौनपुर लोकसभा सीट से टिकट कटने के बाद धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. श्रीकला के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा गया है कि जौनपुरवासियों के रहते दुनिया का कोई व्यक्ति मेरे आत्मबल को नहीं तोड़ सकता. सत्ता, सरकारें और पार्टियां हमसे (जनता) हैं, हम उनसे नहीं. 

Advertisement

श्रीकला रेड्डी ने अपने समर्थकों से कहा कि 'हमे पता है, आप आहत और उदास है, मैं भी हूं... लेकिन चिंता मत करिए, आपके आशीर्वाद से हम दोगुनी ताकत से आपकी सेवा में हाजिर हैं. आपके हित के लिए सर्वस्व न्योछावर के लिए तैयार हूं.' 

बता दें कि जौनपुर सीट से मायावती की बहुजन समाज पार्टी (BSP) ने अपना उम्मीदवार बदल दिया है. BSP ने यहां से ऐन मौके पर श्रीकला का टिकट काटकर मौजूदा सांसद श्याम सिंह यादव को उम्मीदवार बनाया है. हालांकि, BSP नेताओं का कहना है कि श्रीकला ने खुद टिकट वापस किया है. जबकि, धनंजय सिंह ने इससे इनकार किया है. उन्होंने टिकट काटने का दावा किया है. 

"सत्ता हमसे, हम सत्ता से नहीं"

लोकसभा चुनाव के बीच श्रीकला धनंजय सिंह नाम के X अकाउंट पर लिखा गया- "आपका साथ और विश्वास हमारी ताकत है. आपके रहते दुनिया का कोई व्यक्ति मेरे आत्मबल को तोड़ नहीं सकता. आपके आशीर्वाद की वजह से ही मैं जिला पंचायत अध्यक्ष हूं. जिसका निर्वाह बड़ी ही निष्ठा और ईमानदारी से कर रही हूं और करती रहूंगी. अंतिम सांस तक आपके अधिकार और न्याय की लड़ाई लड़ना हमारा धर्म है. आपका आदेश ही हमारे लिए सब कुछ है. सत्ता, सरकारें और पार्टियां हमसे (जनता) हैं, हम उनसे नहीं. जेठ दुपहरिया हो या आधी रात... चुनावी हार–जीत, लड़ने– न लड़ने और तमाम अच्छे–बुरे प्रसंगों से परे हम हमेशा आपके साथ खड़े मिलेंगे. परिस्थितियां कितनी भी विपरीत हो जाएं, आपके भरोसे और उम्मीद से कभी समझौता नहीं करूंगी, ये हमारा आपसे वादा है. किसी भी परिस्थिति में आपका अहित नहीं होने दूंगी. जौनपुर हमारा परिवार है, इसलिए इस परिवार के स्वाभिमान और भविष्य के लिए कोई भी कीमत चुकाने को तैयार हूं. आपके हित के लिए सर्वस्व न्योछावर के लिए तैयार हूं. हमे पता है, आप आहत और उदास है, मैं भी हूं... लेकिन चिंता मत करिए, आपके आशीर्वाद से हम दोगुनी ताकत से आपकी सेवा में हाजिर हैं."

Advertisement
श्रीकला का पोस्ट

गौरतलब है कि हाल ही में बाहुबली धनंजय सिंह जेल से रिहा होने के बाद जौनपुर पहुंचे थे. ऐसे में उम्मीद थी कि जौनपुर में धनंजय अपनी पत्नी श्रीकला को जिताने के लिए पूरी ताकत लगा देंगे. मगर इससे पहले ही बसपा ने अचानक श्रीकला का टिकट काट दिया. बता दें कि श्रीकला रेड्डी बसपा प्रत्याशी के तौर पर जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में लगातार चुनाव प्रचार कर रही थीं.

कौन हैं श्रीकला रेड्डी? 

श्रीकला रेड्डी तेलंगाना की बिजनेस फैमिली निप्पो बैट्री ग्रुप से ताल्लुक रखती हैं. श्रीकला के पिता स्वर्गीय जितेंद्र रेड्डी नलगोंडा जिले की कोऑपरेटिव के अध्यक्ष और तेलंगाना की हुजूर नगर सीट से निर्दलीय विधायक भी रह चुके हैं. श्रीकला की मां ललिता रेड्डी अपने गांव की सरपंच रह चुकी हैं. श्रीकला रेड्डी को 5 साल पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तेलंगाना में पार्टी की सदस्यता भी दिलाई थी. साल 2021 में धनंजय ने अपनी पत्नी को जौनपुर का जिला पंचायत अध्यक्ष बनवा दिया था.

Live TV

Advertisement
Advertisement