scorecardresearch
 

'हम धनंजय सिंह की मेहरारू हैं...', जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने भोजपुरी स्टाइल में की वोट अपील, VIDEO

Jaunpur News: श्रीकला रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोजपुरी स्टाइल में चुनाव प्रचार करती नजर आ रही हैं. जनसभा में श्रीकला खुद को धनंजय सिंह की 'मेहरारू' (पत्नी) कहती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, श्रीकला के इस अंदाज को देख लोग ठहाका लगाने लगते हैं. 

Advertisement
X
धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला
धनंजय सिंह और उनकी पत्नी श्रीकला

उत्तर प्रदेश की जौनपुर लोकसभा सीट से बसपा उम्मीदवार और बाहुबली नेता धनंजय सिंह की पत्नी श्रीकला रेड्डी का अलग अंदाज इन दिनों चर्चा में है. श्रीकला रेड्डी का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह भोजपुरी स्टाइल में चुनाव प्रचार करती नजर आ रही हैं. जनसभा में श्रीकला खुद को धनंजय सिंह की 'मेहरारू' (पत्नी) कहती हुई दिखाई दे रही हैं. वहीं, श्रीकला के इस अंदाज को देख लोग ठहाका लगाने लगते हैं. 

Advertisement

बता दें कि जौनपुर से बसपा प्रत्याशी श्रीकला रेड्डी ने अपना चुनावी प्रचार को तेज कर दिया है. बीते दिनों श्रीकला क्षेत्र के दौरे पर थीं, इस दौरान उन्होंने रास्ते में गोलगप्पे खाए और समोसे की दुकान पर भी गईं. उन्होंने लोगों से कहा कि आपका सहारा चाहिए बिना आपके हम कुछ नहीं हैं. इसी बीच एक जनसभा में उन्होंने भोजपुरी स्टाइल में लोगों से अपील की और कहा कि हम आपके धनंजय भैया की मेहरारू हैं, हमें वोट नहीं दिए तो झगड़ा करेंगे, समझ लीजिए. 

चुनाव प्रचार के दौरान श्रीकला

दरअसल, जौनपुर में चुनाव प्रचार के दौरान श्रीकला रेड्डी एक चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंची थीं. इस दौरान उन्होंने आए हुए लोगों से देसी अंदाज में पूछा कि 'हमें पहचानत हो, बताइए- बताइए, हम कौन... अरे हम धनंजय सिंह की मेहरारू.' ये सुनकर वहां मौजूद लोग जोर-जोर से हंसने लगते हैं. 

Advertisement

इसके बाद श्रीकला जनसभा में आई महिलाओं से कहती हैं कि 'हम आपकी पतोह हैं, अगर वोट न देबो तो हम आपसे आके झगड़ा करबे. सोच लिहो. हम बड़ी झगड़ालू हैं.'

चुनाव से पहले जेल से रिहा हुए धनंजय सिंह

गौरतलब है कि पूर्वांचल के बाहुबली और पूर्व सांसद धनंजय सिंह को जेल से रिहाई मिल गई है. इलाहाबाद हाई कोर्ट के आदेश के बाद वह बरेली की जेल से रिहा हो गए हैं. जेल से निकलने के बाद धनंजय ने कहा कि मुकदमा फर्जी है, वरना जमानत नहीं मिलती. उन्होंने कहा कि वह जौनपुर से पत्नी को चुनाव लड़वाएंगे.

धनंजय सिंह अपहरण और जबरन वसूली मामले में जेल में बीते छह मार्च से ही जौनपुर की बंद थे, जिसके बाद शनिवार को ही उन्हें जौनपुर से बरेली की सेंट्रल जेल में शिफ्ट किया गया था.

मालूम हो कि बीजेपी ने जौनपुर सीट पर कृपा शंकर सिंह को उम्मीदवार बनाया है तो वहीं इंडिया गठबंधन की ओर से समाजवादी पार्टी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री बाबू सिंह कुशवाहा को टिकट दिया है. बसपा की ओर से धनंजय की पत्नी को मैदान में उतारने से अब जौनपुर में त्रिकोणीय मुकाबला हो गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement