संगम नगरी प्रयागराज में लगने वाले महाकुंभ को लेकर बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने बयान दिया है. उन्होंने महाकुंभ में गैर हिंदुओं को दुकानें नहीं देने का समर्थन किया है. पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने कहा है कि मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है. उनका कहना है कि जिन्हें सनातन धर्म के बारे में पता न हो, हिंदू धर्म के बारे में न पता हो, हिंदुओं की पूजा-पाठ का ज्ञान नहीं हो, उनका इस महाकुंभ में क्या काम है. ऐसे में आइए जानते हैं तीर्थ पुरोहित और मुस्लिम समाज सेवी ने क्या कहा?
यह भी पढ़ें: महाकुंभ में गैर-हिंदुओं के प्रवेश को लेकर बोले क्या बोले धीरेंद्र शास्त्री?
बयान पर प्रयागराज के कुछ मुस्लिमों ने जताई नाराजगी
शास्त्री के बयान पर प्रयागराज के कुछ मुस्लिम दुकानदारों ने नाराजगी जताई है. बयान को लेकर वे कहते हैं कि उन्होंने सोचा था कि कुम्भ में दुकान लगाएंगे लेकिन इस तरह की बातों से उनको काफी तकलीफ है. मुस्लिम इरशाद उल्ला के मुताबिक धीरेंद्र शाष्त्री और कुछ संत महात्माओं को ऐसी बात नहीं करनी चाहिए. ये देश सभी का है और यहां सब मिल जुलकर रहते हैं. कुंभ मेले में कई मुस्लिम परिवार आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा करते हैं,ऐसा कहना देश के लिए अच्छा नहीं है.
मुस्लिम दुकानदार मोहम्मद सरताज के मुताबिक हम दुकानदारों के समान रामलीला में स्तेमाल होते थे. यहां की गंगा जमुनी तहजीब है और हमारे मुस्लिम भाई अपनी दुकानें लगाते हैं. जिससे उनके परिवार का पेट पलता है. इस कुंभ मेले में पूरे देश के दुकानदार अपनी दुकान लगाते हैं.
बयान पर इन्होंने किया समर्थन
पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान को लेकर तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडेय और मुस्लिम समाजसेवी एमए खान उनका समर्थन भी कर रहे हैं. तीर्थ पुरोहित प्रदीप पांडेय का कहना है ये मांग बिल्कुल जायज़ है. क्योंकि गैर मुस्लिम लोग मेले में आकर दुकान लगाते रहते हैं और तामसी चीज़ों का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि ये सनातनियों का बहुत बड़ा मेला है. घूमने के लिए कोई भी आये उनसे दिक्कत नहीं है.
यह भी पढ़ें: 'मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम...', महाकुंभ में गैर-हिंदुओं का प्रवेश को लेकर बोले धीरेंद्र शास्त्री
समाजसेवी एमए खान के मुताबिक संतों की ये सोच काफी अच्छी है. उन्होंने मुस्लिम दुकानदारों से अपील की है कि आने वाले महाकुंभ से दूरी बनाएं और श्रद्धालुओं का स्वागत भी करना हो तो मेला क्षेत्र से बाहर करें. उन्होंने कहा है कि जब सऊदी अरब में हमारा हज होता है, वहां मक्का मदीना में ग़ैर-मुस्लिमों का प्रवेश बंद होता है. ऐसे में ये बात समझनी चाहिए और इस महा कुंभ से मुस्लिमों को दूर रहना चाहिए.