राजस्थान के धौलपुर जिले में बुधवार शाम एक बार फिर पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच भिड़ंत हो गई. घटना एनएच-44 के सागरपाड़ा पुलिस चौकी के पास हुई, जहां पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी. इस दौरान चंबल नदी से अवैध बजरी भरकर आ रहे माफियाओं ने पुलिस पर पथराव कर दिया और भागने का प्रयास किया.
जानकारी के अनुसार, मध्य प्रदेश के मुरैना जिले से आ रहे कुछ ट्रैक्टर ट्रॉलियों को पुलिस ने रोकने की कोशिश की. तभी एक ट्रैक्टर पर बैठे दो बजरी माफियाओं ने पुलिस को निशाना बनाकर पथराव शुरू कर दिया. स्थिति बिगड़ते देख पुलिस और आरएसी के जवान लाठियां लेकर माफियाओं पर टूट पड़े.
पुलिस और बजरी माफियाओं के बीच भिड़ंत
इसके बावजूद आरोपी ट्रैक्टर ट्रॉली को बैक गियर में डालकर हाईवे पर तेजी से भगाने लगे. इस दौरान एक ट्रैक्टर चालक पुलिस की लाठियों की मार झेलता रहा, लेकिन फिर भी ट्रॉली को बैक कर मध्य प्रदेश की सीमा में घुस गया. पुलिस ने पीछा करने की कोशिश की, लेकिन संभावित दुर्घटना को देखते हुए पीछे हटना पड़ा.
बजरी माफियाओं को पकड़ने में जुटी पुलिस
कोतवाली थाना एसएचओ हरिनारायण मीणा ने बताया कि नाकाबंदी के दौरान बजरी माफियाओं ने पुलिस पर पथराव किया, लेकिन कोई भी पुलिसकर्मी घायल नहीं हुआ. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की पहचान शुरू कर दी है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. बजरी माफिया का इस तरह बेखौफ होकर पुलिस पर हमला करना प्रशासन के लिए एक बड़ी चुनौती बनता जा रहा है.