scorecardresearch
 

UP: ज्वेलरी शोरूम से हीरे की अंगूठी चोरी सीसीटीवी में कैद, महिला सहित तीन गिरफ्तार

मेरठ के ज्वेलरी शोरूम से अंगूठी चोरी करने के आरोप में बुलंदशहर पुलिस ने महिला समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों आरोपियों को सोमवार को ही मेरठ लाया गया. पुलिस ने इनके पास से चोरी की गई हीरे की अंगूठी बरामद कर ली है. पुलिस का कहना है कि मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक ज्वेलरी शोरूम से सोने की हीरे लगी अंगूठी चोरी हो गई. वारदात दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी. फिलहाल, पुलिस ने एक महिला समेत तीन आरोपियों को बुलंदशहर रेलवे स्टेशन से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपियों के पकड़े जाने पर व्यापारियों ने पुलिस को सम्मानित किया.

Advertisement

मामला आबूलेन स्थित ज्वेलरी शोरूम जौहरी एंड संस का है. जानकारी के मुताबिक, शनिवार शाम एक महिला शोरूम में ज्वेलरी खरीदने के बहाने आई. इसके बाद उसने दुकानदार से ज्वेलरी दिखाने के लिए कहा. इसी बीच दुकानदार को अपने बातों में फंसा कर हीरे की अंगूठी चुरा ली और फरार हो गई. संदेह होने पर व्यापारी ने दुकान में लगा सीसीटीवी चेक किया.  

बुलंदशहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीसीटीवी फुटेज में महिला अंगूठी चुराती दिखी. इसके बाद व्यापारी ने पुलिस को इसकी सूचना दी. पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि महिला ट्रेन से बुलंदशहर के लिए निकल गई है. इसके बाद तुरंत बुलंदशहर पुलिस को सूचित किया गया और उसको वहां से गिरफ्तार कर लिया गया. गिरफ्तार लोगों की पहचान कानपुर की रहने वाले सलमा कुरैशी, मोहम्मद सलमान और राशिद के रूप में हुई है.

Advertisement

चोरी की गई अंगूठी एक लाख की थी- SP

मामले में मेरठ के एसपी सिटी पीयूष सिंह ने बताया, "मेरठ के आबूलेन से एक महिला ने सर्राफ की दुकान से एक अंगूठी चोरी कर ली थी. इस मामले में सदर बाजार में एक मुकदमा दर्ज किया गया था. इसके बाद सोमवार को पुलिस ने आरोपी महिला समेत उनके दो साथियों को बुलंदशहर से गिरफ्तार किया है. इस दौरान वे लोग ट्रेन से यात्रा कर रहे थे. महिला के पास से चुराई गई डायमंड की अंगूठी बरामद हुई है. इसकी कीमत करीब एक लाख रुपये है."

Advertisement
Advertisement