उत्तर प्रदेश की स्पेशल टास्क फोर्स ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. ये अपराधी चीनी नागरिकों के साथ मिलकर संगठित गिरोह बनाकर डिजिटल अरेस्ट, गेमिंग और ट्रेडिंग ऐप के माध्यम से साइबर फ्रॉड करते थे.
गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान रोहन अग्रवाल और हर्ष वर्धन गुप्ता के रूप में हुई है. रोहन अग्रवाल प्रयागराज का निवासी है, जबकि हर्ष वर्धन गुप्ता कानपुर नगर का निवासी है.
पुलिस ने इनके पास से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज और सामग्री बरामद की है, जिनमें 14 डेबिट/क्रेडिट कार्ड, 3 आधार कार्ड, 1 पैन कार्ड, 1 ड्राइविंग लाइसेंस, 1 पासपोर्ट, 7 मोबाइल फोन और 4 लाख रुपये नगद शामिल हैं.
पुलिस के अनुसार, ये अपराधी चीनी नागरिकों के साथ मिलकर साइबर फ्रॉड करते थे और अपने साथियों को कमीशन के आधार पर म्यूल बैंक खाते उपलब्ध कराते थे. ये खाते उन्हें विभिन्न शहरों में बैठे अपने साथियों से प्राप्त होते थे.
पुलिस ने बताया कि ये अपराधी टेलीग्राम ऐप के माध्यम से चीनी नागरिकों के साथ संपर्क में रहते थे और उन्हें साइबर फ्रॉड करने के लिए एपीआई टूल के माध्यम से बैंक खातों को कनेक्ट करते थे.
पुलिस ने इन अपराधियों के खिलाफ थाना सूरजपुर, गौतमबुद्धनगर में मामला दर्ज किया है और आगे की जांच की जा रही है.