हरियाणा के 28 वर्षीय युवक ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका को आग के हवाले कर दिया, क्योंकि उसने उसके साथ भागने से इनकार कर दिया था. आरोपी लेहंगा पहनकर महिला के घर में घुसा और जबरदस्ती अपने साथ चलने का दबाव बनाने लगा. इंकार करने पर उसने पेट्रोल डालकर उसे आग लगा दी.
घटना मंगलवार दोपहर की है, 30 वर्षीय रेखा अपने घर में अकेली थी. उसके बच्चे स्कूल गए थे और पति संजू काम पर था. तभी हरियाणा के हसनपुर गांव का उमेश, जो उसकी जेठानी का भाई है, लेहंगा पहनकर उसके घर पहुंचा. उसने रेखा को अपने साथ चलने को कहा, लेकिन उसने मना कर दिया. गुस्से में उमेश ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी.
प्रेमिका पर पेट्रोल डालकर जलाया
चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे, तब तक उमेश छत से कूदकर भागने की कोशिश में बुरी तरह घायल हो गया. सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और दोनों को गंभीर हालत में एसएन मेडिकल कॉलेज, आगरा रेफर कर दिया.
पुलिस के अनुसार, रेखा और उमेश का पहले से संबंध था. 31 अगस्त को रेखा उमेश के साथ घर से भाग गई थी. बाद में हिमाचल प्रदेश के किन्नौर से 10 फरवरी को उसे वापस लाया गया. इसके बाद रेखा ने उमेश से दूरी बना ली.
पुलिस मामले की जांच में जुटी
इसी से नाराज होकर उसने यह हमला किया. फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज नहीं किया है. थाना प्रभारी संजय कुमार पांडे ने कहा, दोनों की हालत गंभीर है, प्राथमिकता उनकी जान बचाना है.