scorecardresearch
 

UP: दो भाइयों के बीच विवाद... बीच-बचाव करने आए CRPF जवान की गोली मारकर हत्या

रामपुर में दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद में बीच-बचाव करने आए सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के रामपुर में दो भाइयों के बीच चल रहे विवाद में बीच-बचाव करने आए सीआरपीएफ जवान की गोली लगने से मौत हो गई. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया और और रो-रोकर बुरा हाल है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया. पुलिस का कहना है कि शिकायत मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी. 

Advertisement

मामला थाना स्वार के गांव रहमतगंज का है. यहां रहने वाले राजेश और कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू के बीच जमीन को लेकर विवाद हो गया. इस दौरान अहमदगंज गांव के रहने वाले सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र वहां से गुजर रहे थे. उन्होंने हमला होते देखा, तो वह भी बीच में पहुंच गए. इसी दौरान कृष्ण कुमार उर्फ पिंटू ने घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी. 

ये भी पढ़ें- आरोपी भी पुलिस, पीड़ित भी पुलिस… महिला कांस्टेबल को दो सिपाहियों ने पीटा, FIR दर्ज  

सीआरपीएफ जवान छत्तीसगढ़ में थे तैनात

बंदूक से निकली गोली सीआरपीएफ जवान के सिर में लगी और वह गंभीर रूप से घायल हो गए. गोली की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल को इलाज के लिए उत्तराखंड के काशीपुर ले गए. जहां उनकी मौत हो गई. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ जवान छत्तीसगढ़ में तैनात थे. सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक और अपर पुलिस अधीक्षक मौके पर पहुंचे और आसपास के लोगों से घटना की जानकारी ली.

Advertisement

मामले में पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि थाना स्वार क्षेत्र में एक गांव है जहां दो सगे भाइयों के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था. इस दौरान अपने परिवार को बचाने के लिए एक भाई ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से गोली चला दी.जो सीआरपीएफ जवान धर्मेंद्र के सिर में गई और उसकी मौत हो गई. फिलहाल, आरोपियों की तलाश की जा रही है. परिजनों की ओर से शिकायत मिलने पर जल्द कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement