उत्तर प्रदेश के गोंडा में जमीन विवाद में दो गुटों में जमकर मारपीट और गाली-गलौज हुई. इस दौरान एक पक्ष ने दूसरे पक्ष की महिला की आंखों में लाल मिर्च का पाउडर झोंक दिया. पीड़िता का आरोप है कि विपक्षियों ने उनकी जमीन पर कब्जा जमाया है. गुरुवार सुबह कुछ दबंग आए उसका चूल्हा उठाकर ले गए.
इस मामले पर सीओ तरबगंज संसार सिंह राठी ने बताया कि जमीनी विवाद में दोनों पक्ष थाने आए थे. पुलिस का कहना है कि तहरीर के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी. महिला का आरोप है कि उसकी आंख में लाल मिर्च डाली गई थी. जांच के हिसाब से ही आगे की कार्रवाई की जाएगी.
पिता के नाम पर है जमीन, दबंग नहीं कर रहे खाली- महिला
तरबगंज तहसील के गांव रामपुर टेंगरहा की रहने वाली निर्मला देवी का आरोप है कि उसके पिता के नाम जमीन है. राजस्व विभाग से पैमाइश होने के बाद दबंगों ने अबतक जमीन को खाली नहीं किया है. उन्हें कुछ हिस्सा खाली करने के लिए कहा, तो दबंगों ने उनके साथ मारपीट कर डाली.
पुलिस मामले की जांच में जुटी, दोषी पर की जाएगी कार्रवाई
पुलिस का कहना है कि दो पक्षों में जमीनी विवाद में दो पक्षों में मारपीट हुई है. पूरे मामले की जांच कराई जा रही है. जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त एक्शन लिया जाएगा.