उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में सोमवार को घुड़चढ़ी और डीजे बजाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट होने लगी. इसमें दूल्हे के भाई समेत 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया.
दरअसल, घटना खतौली कोतवाली क्षेत्र स्थित मढ़करीमपुर गांव की है. यहां के रहने वाले अमृत की घुड़चढ़ी गांव से निकाली जा रही थी. इस दौरान गांव के एक समुदाय के लोगों ने घुड़चढ़ी निकालने और घोड़ी पर बैठकर डीजे बजाने का विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हो गई.
ये भी पढ़ें- शादी में DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद, फौजी की गोली से महिला समेत तीन घायल
पीड़ित पक्ष के शिकायत पर FIR दर्ज
घटना की सूचना मिलने पर सीओ खतौली रामाशीष यादव पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले को शांत कराया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. उधर, पीड़ित दूल्हे पक्ष की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
सीओ खतौली रामाशीष यादव ने बताया, मढ़करीमपुर गांव में एक समुदाय द्वारा घुड़चढ़ी निकाली जा रही थी और डीजे बज रहा था. डीजे पर जातिसूचक गाने बजाए जा रहे थे, जिस पर दूसरी जाति के लोगों ने आपत्ति जताई. इसके बाद कहासुनी हो गई और बात मारपीट में बदल गई. इसमें एक पक्ष के तीन लोग घायल हुए हैं. मौके पर पर्याप्त पुलिस बल मौजूद हैं. शादी का कार्यक्रम अपनी परंपरा के अनुसार सुचारू रूप से जारी है.