उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों में विवाद हो गया. हथियारों से लैस एक ने तीन लोगों को गोली मार दी. इसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना में दूसरे पक्ष के भी तीन लोग घायल हो गए. घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है. तनाव को देखते हुए गांव में पुलिस बल तैनात कि गया है.
घटना थाना क्षेत्र के लालपुर गांव की है. यहां के रहने वाले अनुराग, विपिन और महेश पाल मंगलवार को अपने घर के बाहर बैठे थे. इसी बीच दूसरे पक्ष के लोग उनके साथ गाली-गलौज करने लगे. लोगों ने गाली-गलौज का विरोध किया, तो दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि लाठी-डंडों से शुरू हुई मारपीट गोलीबारी में बदल गई.
ये भी पढ़ें- UP: होली खेलने गए युवक की पीट-पीटकर हत्या, पुरानी रंजिश के चलते दिया वारदात को अंजाम
'सभी घायल मेडिकल कॉलेज में भर्ती'
दूसरे पक्ष के लोग हथियार से लैस होकर आए और अनुराग, विपिन, महेश फायरिंग कर दी. गोली लगने से अनुराग की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि विपिन और महेश पाल गंभीर रूप से घायल हो गए. वहीं, लाठी-डंडे के हमले में दूसरे पक्ष के अनिल, नीरज और मीना देवी नामक महिला घायल हो गई. सभी घायलों को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया.
'तनाव के चलते गांव में पुलिस बल तैनात'
घटना के बाद गांव में तनाव का माहौल है. इसके चलते गांव में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. फिलहाल पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है. वहीं, घटना के पीछे पुरानी दुश्मनी बताई जा रही है. पीड़िता के परिजनों का कहना है कि हम लोग घर के बाहर बैठे थे. तभी आरोपी पक्ष आए और गाली-गलौज करते हुए गोली चलाने लगे. आरोपियों ने दो माह पहले भी मारपीट की थी.
मामले में SP ने कही ये बात
एसपी अशोक कुमार मीणा ने बताया कि मारपीट और फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस हादसे में अनुराग नाम के शख्स की मौत हो गई है. घटना में विपिन और महेश घायल हो गए, जबकि दूसरे पक्ष से अनिल, नीरज और मीना नाम की महिलाएं घायल हो गई हैं. मामले की जांच के लिए एक टीम गठित की गई है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.