scorecardresearch
 

DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद, गैंगस्टर ने कर दी अंधाधुंध फायरिंग, आठ घायल

हापुड़ में बारात के दो पक्षों में विवाद हो गया. गांव वापस लौटने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग की और उसके साथ मारपीट की. आरोप है कि इस दौरान फायरिंग हुई और तीन युवकों को गोली लगी गई. इस दौरान 8 लोग घायल भी हो गए. पुलिस ने पीड़ित के तहरीर पर 19 नामजद लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो.
प्रतीकात्मक फोटो.

उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बारात के दो पक्षों में विवाद हो गया. गांव वापस लौटने पर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर जमकर फायरिंग की और उसके साथ मारपीट की. इस झगड़े के दौरान कई राउंड फायरिंग हुई और तीन युवकों को गोली लग गई है और आठ लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिए रामा मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया. पुलिस ने 19 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच में जुटी है.

Advertisement

मामला पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव गालंद का है. यहां के रहने वाला विजय के परिवार नोएडा बारात में गया था. वहां गांव के ही रहने वाले अतुल भी अपने दोस्तों के साथ गया था. इसी बीच डीजे पर डांस को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया. लेकिन मौके पर मौजूद बड़े-बुजुर्गों ने विवाद सुलझा लिया. फिर सभी लोगों ने बारात में खाना खाकर अपने गांव लौट गए.

ये भी पढ़ें- शादी में DJ बजाने को लेकर हुआ विवाद, फौजी की गोली से महिला समेत तीन घायल

'19 नामजद लोगों के  खिलाफ मुकदमा दर्ज'

इसके बाद गैंगस्टर अतुल अपने 25-30 साथियों के साथ विजय के घर पहुंचा और जमकर फायरिंग करते हुए मारपीट कर दी. आरोप है कि तीन युवकों को गोली लगी गई. इस दौरान अफरातफरी में 8 लोग घायल भी हो गए. पुलिस ने विजय की तहरीर पर 19 नामजद लोगों के  खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

Advertisement

मामले में पुलिस ने कही ये बात

सीओ पिलखुवा जितेंद्र शर्मा ने बताया कि एक पक्ष की ओर से मिली तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है. फायरिंग की जानकारी भी मिली है. मामले की जांच की जा रही है. जांच में जो भी सामने आएगा उसके आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी.

Live TV

Advertisement
Advertisement