लखनऊ के गाजीपुर सेक्टर-19 चौकी में एक दिलचस्प और जटिल मामला सामने आया है, जिसमें दो पक्षों के बीच कार बेचने को लेकर विवाद हुआ और अंततः मारपीट की स्थिति बन गई. पुलिस का कहना है कि इस मामले में दोनों पक्षों को चालान जारी कर दिया गया है. दोनों ही समझौता करने को तैयार नहीं थे.
दरअसल, यह मामला इंद्रानगर के विपिन सिंह और उनके एक सहकर्मी फरिद के बीच हुआ. विपिन सिंह ने फरिद से एक इनवो कार खरीदी थी और इसके लिए डाउन पेमेंट भी किया था, जबकि बाकी की राशि ईएमआई के रूप में चुकानी थी. हालांकि, इस समझौते को लेकर कोई लिखित दस्तावेज नहीं था, जो बाद में विवाद का कारण बना.
ये भी पढ़ें- लखनऊ के होटल में गर्लफ्रेंड के साथ रुका था बेंगलुरु का व्यापारी, संदिग्ध परिस्थितियों में मौत
विपिन सिंह का आरोप था कि जब ईएमआई की पूरी राशि चुका दी, तो कार का ट्रांसफर उनके नाम पर नहीं किया गया. इससे विपिन और फरिद के बीच तनाव बढ़ गया और विवाद थाने तक पहुंच गया. पुलिस अधिकारियों के अनुसार, दोनों पक्षों के बीच होने वाली इस बहस ने इतना तूल पकड़ा कि दोनों आपस में भिड़ गए, जिससे थाने में भी जमकर हंगामा हुआ.
मामले में ACP ने कही ये बात
एसीपी गाज़ीपुर अनिरुद्ध विक्रम सिंह ने इस मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि दोनों पक्षों के खिलाफ कार्रवाई की गई है और उन पर चालान किया गया है. हालांकि, उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्ष इस विवाद को सुलझाने के लिए तैयार नहीं हैं और समझौते के लिए कोई भी सहमति नहीं बना पाए. इस स्थिति को लेकर पुलिस की जांच जारी है और दोनों पक्षों से आगे की कार्रवाई के लिए जानकारी एकत्र की जा रही है.