नोएडा के सबसे पॉश मार्केट में से एक सेक्टर-18 में पार्किंग को लेकर विवाद हो गया. नो पार्किंग में खड़ी गाड़ी में पार्किंग कर्मचारियों ने लॉक क्या लगाया दबंग युवक भड़क गए. मामला मारपीट तक आ पहुंचा. आरोप है कि दबंगों ने पुलिस के सामने ही पार्किंग कर्मचारियों के साथ मारपीट की. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
घटना शनिवार की रात की बताई जा रही है. थाना सेक्टर-20 पुलिस ने पार्किंग कर्मचारियों की शिकायत पर एफआईआर दर्ज की है. जानकारी के मुताबिक, डीएलएफ चौकी एरिया में नो पार्किंग में एक कार खड़ी थी. जिसे देख नोएडा प्राधिकरण के पार्किंग कर्मियों ने कार के पहिए में लॉक लगा दिया. कुछ देर बाद कुछ युवक गाड़ी के पास पहुंचे और शोर मचाना शुरू कर दिया.
ये भी पढ़ें- कार पार्किंग के विवाद में औरंगाबाद में हुआ खूनी खेल, तीन लोगों की हत्या, दो घायल
गाड़ी के पास दिए गए पार्किंग कर्मियों के नंबर पर फोन कर युवकों ने उनको बुलाया. इसके बाद पार्किंग कर्मियों से लॉक लगाने को लेकर युवक बहस करने लगे. बहस मारपीट तक पहुंच गई. कर्मचारियों ने मारपीट की सूचना पुलिस को दी तो पुलिस मौके पर पहुंची. आरोप है पुलिस कि सामने भी दबंग युवकों ने पार्किंग कर्मियों के साथ मारपीट जारी रखी.
इस दौरान पास खड़े एक व्यक्ति ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पार्किंग कर्मियों का आरोप है सभी युवक शराब के नशे में थे. फिलहाल, पुलिस ने पार्किंग कर्मियों की शिकायत दर्ज कर ली है. थाना सेक्टर-20 प्रभारी ने बताया कि पार्किंग कर्मी की शिकायत पर प्रभात, नितिन, रोहित के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है. कार्रवाई की जा रही है.