scorecardresearch
 

Banda: गैंगस्टर विपुल त्यागी पर एक और एक्शन, 400 से ज्यादा फ्लैट वाला अपार्टमेंट सीज, हो सकती है कुर्की

गाजियाबाद का माफिया विपुल त्यागी पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कस लिया है. पुलिस ने गैंगस्टर विपुल त्यागी की 400 से ज्यादा फ्लैट वाली अपार्टमेंट को भी सीज कर दिया है. विपुल त्यागी और उसके गुर्गों के खिलाफ बांदा के पैलानी थाना में गैंगेस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं.

Advertisement
X
गैंगस्टर विपुल त्यागी
गैंगस्टर विपुल त्यागी

उत्तर प्रदेश के बांदा में अवैध असलहों के दम पर खनन करने वाला गाजियाबाद का माफिया विपुल त्यागी पर जिला प्रशासन ने शिकंजा कस लिया है. पुलिस ने गैंगस्टर विपुल त्यागी की 400 से ज्यादा फ्लैट वाली अपार्टमेंट को भी सीज कर दिया है और उसकी अवैध संपत्ति की जांच भी शुरू कर दी है. साथ ही फ्लैट खरीद और बिक्री पर रोक लगा दी है. 

Advertisement

बीते दिन पुलिस ने विपुल त्यागी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. बताया जा रहा है कि सत्यापन के बाद गैंगेस्टर अधिनियम के तहत उसकी संपत्ति को कुर्क भी कर दिया जाएगा. एसपी ऑफिस से जारी प्रेस नोट के मुताबिक विपुल त्यागी के अवैध खनन के खिलाफ कार्रवाई के क्रम में एलआर इंफ्राहोम्स प्राइवेट लिमिटेड द्वारा बनाए गए हाउसिंग प्रोजेक्ट की बिक्री और खरीद पर लगाई गई है.

UP: गैंगस्टर खनन माफिया विपुल त्यागी पर कसा शिकंजा, गाजियाबाद में 400 फ्लैट वाला अपार्टमेंट सीज

गैंगस्टर विपुल त्यागी अपार्टमेंट को पुलिस ने किया सीज

विपुल त्यागी और उसके गुर्गों के खिलाफ बांदा के पैलानी थाना में गैंगेस्टर एक्ट समेत कई मामले दर्ज हैं. जो बांदा में गिरोह बनाकर असलहों के दम पर अवैध खनन व परिवहन भी करता था.

अवैध संपत्ति मिलने पर पुलिस करेगी कार्रवाई

Advertisement

एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि गैंगेस्टर विपुल त्यागी के खिलाफ बांदा में गंभीर मामले दर्ज है. उसकी अवैध संपति की जांच की जा रही है. जांच के क्रम में गाजियाबाद के अपार्टमेंट में खरीद और बिक्री पर रोक लगाई गई है. संपति के अवैध मिलने पर कुर्की की कार्रवाई की जाएगी. गैंगस्टर विपुल त्यागी इस समय बांदा जेल में बंद है. 

Live TV

Advertisement
Advertisement