scorecardresearch
 

चार सेकेंड में जड़े 4 थप्पड़, मजिस्ट्रेट के गनर ने युवक को पीटा, Video Viral

बांदा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जहां DM ऑफिस में तैनात एक पुलिस कांस्टेबल ने फरयादी युवक की पिटाई कर दी. कांस्टेबल ने युवक को 4 सेकंड में 4 थप्पड़ मारे. बताया जा रहा है कि फरयादी युवक DM ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था. जहां उसने किसी अफसर से अभद्रता कर दी थी.

Advertisement
X
DM ऑफिस में तैनात गनर ने फरयादी युवक के जड़े थप्पड़
DM ऑफिस में तैनात गनर ने फरयादी युवक के जड़े थप्पड़

उत्तर प्रदेश के बांद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. जहां एक पुलिस कांस्टेबल फरयादी युवक को बेरहमी से थप्पड़ मार रहा है. सिपाही ने 4 सेकंड में युवक के 4 थप्पड़ जड़े और हाथ मरोड़कर घसीटता हुआ ऑफिस के बाहर ले गया. मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. 

Advertisement

यह घटना डीएम चेंबर के ठीक बाहर हुई. बताया जा रहा है कि एक फरयादी युवक DM ऑफिस में अपनी शिकायत लेकर पहुंचा था. जहां उसने किसी अफसर से अभद्रता कर दी. जिस पर गनर ने उसे बेरहमी से पीट दिया. सिटी मजिस्ट्रेट का कहना है कि यह वायरल वीडियो सोमवार का है. इस मामले की जांच की जा रही है. 

जानकारी के मुताबिक पीड़ित युवक अपने भाई की मौत पर किसान दुर्घटना बीमा के तहत मुआवजा मांगने पहुंचा था. मौजूद अफसर ने उनके कागजात देखे पर उसमे मौत का प्रमुख कारण हैंगिंग लिखा था, जो किसान दुर्घटना बीमा के तहत नहीं आता है. इस पर युवक भड़क गया और अफसरों पर रिश्वतखोरी का आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगा. मौके पर मौजूद गनर ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी.  

गनर ने फरयादी युवक को DM ऑफिस में मारे थप्पड़

Advertisement

इस मामले पर सिटी मजिस्ट्रेट राजेश कुमार ने बताया कि यह घटना सोमवार को हुई. यहां एक शख्स आए थे उनका कहना था कि भाई की मौत हो गई है, उन्हें किसान दुर्घटना बीमा योजना का लाभ दिया जाए. आरोपी गनर 

सिटी मजिस्ट्रेट ने एसपी को इस मामले की रिपोर्ट भेजी

कागजात चेक करने पर पता चला कि मौत का कारण हैंगिंग है. उन्हें बताया गया कि अगर किसी दुर्घटना में आपके भाई की मौत हुई होती तो उन्हें योजना का लाभ जरूर मिलता. यह सुनते ही युवक ने हंगामा शुरू कर दिया और पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर भी घूसखोरी का आरोप लगा दिए. मंगलवार को मारपीट का वीडियो संज्ञान में आया है. एसपी को रिपोर्ट भेजकर आगे की कार्रावई की जा रही है.

Advertisement
Advertisement