यूपी के मुरादाबाद जिलाधिकारी की पत्नी का एयरपोर्ट से बैग गायब होने का मामला सामने आया है. इस बैग में जेवर-कैश समेत 15 लाख का सामान रखा था. डीएम की पत्नी दिल्ली से हैदराबाद में एक कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं. उन्होंने दिल्ली एयरपोर्ट पर अपना बैग जमा करवाया और स्लिप ली. उसके बाद जब वो हैदराबाद पहुंचीं तो उन्हें उनका बैग वापस नहीं दिया गया. इस मामले में डीएम की पत्नी ने मुरादाबाद पहुंचकर एअर इंडिया और एयरपोर्ट कर्मचारियों पर धोखाधड़ी की एफआईआर दर्ज करवाई है.
दरअसल, मामला 28 जनवरी का है. मुरादाबाद के डीएम मानवेंद्र सिंह की पत्नी मंजू सिंह एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हैदराबाद जाने के लिए निकली थीं. दिल्ली के इंदिरा गांधी एयरपोर्ट पर फ्लाइट में बोर्डिंग करते वक्त मंजू सिंह का जेवर और कैश से भरा बैग एयरपोर्ट स्टाफ ने जमा करवा लिया और स्लिप दे दी. बैग के अंदर जेवर समेत 15 लाख रुपए का सामान था. जब मंजू सिंह हैदराबाद उतरीं तो उन्हें बैग वापस नहीं मिला. जिसके बाद मंजू सिंह ने मुरादाबाद में पहुंचकर थाना सिविल लाइंस में घटना को लेकर शिकायत दी.
मंजू सिंह ने क्या घटनाक्रम बताया...
'इंदिरा गांधी एयरपोर्ट के टर्मिनल-03 से एअर इंडिया कंपनी की फ्लाइट संख्या A10522 से दिल्ली से हैदराबाद जा रही थी. जब मैंने एयरपोर्ट पर बोर्डिंग करने के लिए प्रवेश किया तो फ्लाइट के बाहर खड़े एअर इंडिया कंपनी/ एयरपोर्ट के संबंधित कर्मचारियों ने मुझसे कहा कि आपके साथ जो सामान (बैग) है, उसे हमें दे दीजिए. यह लगेज के साथ इसी फ्लाइट के कारगो से गंतव्य स्थान तक पहुंचा दिया जाएगा. एअर इंडिया कंपनी/ एयरपोर्ट के उक्त संबंधित कर्मचारियों ने मुझे अपने बैग से कीमती आभूषण, नकदी और अन्य सामान नहीं निकालने दिया और बैग अपने पास जमा करवा लिया. इस बैग में रखे सामान की कीमत करीब 15 लाख रुपए थी. उक्त कर्मचारियों ने मेरे सामान की प्राप्ति रसीद मुझे उसी समय दे दी थी. मैं एयर इंडिया कंपनी और उसके कर्मचारियों पर विश्वास करके निश्चिंत होकर फ्लाइट में अपनी सीट पर बैठ गई. जब मैं हैदराबाद एयरपोर्ट पर करीब 13:20 बजे पहुंची और अपना सामान प्राप्त करने के लिए एअर इंडिया कंपनी के कर्मचारियों द्वारा अवगत कराये गये निर्धारित बैल्ट संख्या-37बी पर पहुंची तो काफी देर इंतजार किया. लेकिन मेरा सामान नहीं आया. उसके बाद मैंने हैदराबाद एयरपोर्ट के एअर इंडिया कंपनी/एयरपोर्ट के कर्मचारियों को अपनी प्राप्ति रसीद दिखाई और बैग ना दिए जाने की जानकारी दी. इस पर मुझे यह अवगत कराया गया कि आपका सामान मिलते ही तत्काल सूचित किया जायेगा. लेकिन अब तक मेरा सामान प्राप्त नहीं हुआ. 28 जनवरी से लगातार एअर इंडिया कंपनी / एयरपोर्ट के कर्मचारियों से अपने सामान के बारे में पत्राचार करती रही. हालांकि, उनकी तरफ से कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया गया. ना ही मेरा सामान वापस लौटाया गया है.'