अयोध्या में बीजेपी के लोकसभा चुनाव हारने के बाद विवादों का दौर जारी है. अयोध्या में योगी सरकार के मंत्री के सामने ही हनुमानगढ़ी के महंत राजू दास और डीएम की नोकझोंक होने के बाद उनकी सुरक्षा हटा ली गई जिसके बाद राजू दास ने स्थानीय प्रशासन पर कई आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि हमारी सुरक्षा हटाना दुखद है और मुझपर कभी भी हमला हो सकता है, इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी.
महंत राजू दास ने कहा, 'अयोध्या में लोकसभा चुनाव हारने के बाद तरह-तरह की बातें सामने आने लगीं, इसी को लेकर हमने अपने कार्यकर्ताओं की बात को आगे रखा, कोई विवाद नहीं हुआ था.' उन्होंने कहा, 'प्रभारी मंत्री सूर्य प्रतापी शाही आए हुए थे उन्हीं से बात हो रही थी. अयोध्या हारने के बाद दुख, पीड़ा भी हुआ. 32 हजार करोड़ का बजट, भव्य राम मंदिर के बाद भी चुनाव हारना दुखद था.'
राजू दास ने कहा, इसी बातचीत को लेकर तमाम बातें हुई और इस दौरान अधिकार से बात-विवाद हुआ. जब उनसे पूछा गया कि क्या बातचीत के दौरान अधिकारी उठ कर चले गए तो इस पर उन्होंने कहा, मैं इस पर कोई कॉमेंट नहीं करूंगा इस पर जिले के पुलिस कप्तान या डीएम ही बोल सकते हैं.
चुनाव के दौरान मकान खाली करने का नोटिस देना सही नहीं: महंत राजू दास
क्या अधिकारियों की वजह से चुनाव हारने के मुद्दे पर मतभेद हुआ. इसके जवाब में महंत राजू दास ने कहा. 'जब आचार संहिता लागू थी और मेरे क्षेत्र में एक महीने में चुनाव था तो लोगों को मकान खाली करने का नोटिस या फिर तोड़फोड़ को नोटिस देना उचित नहीं था. इन चीजों को लेकर अयोध्यावासियों के मन में ऐसा भाव आया जिस वजह से वो हमसे जुड़ नहीं पाए तो ये जिम्मेदारी तो अधिकारी और प्रशासन की थी.'
डीएम जनता के सेवक हैं, राजा नहीं: राजू दास
महंत राजू दास ने कहा, 'जहां तक मेरी बातों का जिक्र है लोकतंत्र में इतने पढ़े लिखे आईएएस-पीसीएस अधिकारियों को हमारी बात बुरी नहीं लगनी चाहिए. क्या हम बात को कह भी नहीं सकते, रख भी नहीं सकते, क्या लोकतंत्र में मुझे इतना भी हक नहीं है कि मैं कह सकूं डीएम साहब यह काम ठीक नहीं हो रहा जनता के हक में इसे ठीक करें. यह लोकतंत्र है आप राजा नहीं हैं. यहां राजशाही व्यवस्था नहीं है. लोकतंत्र में प्रजा राजा है आप सेवक हैं. आप इतना भी सुनने के लिए तैयार नहीं है कि जनता को ये कष्ट है महोदय इस क्षेत्र में आप ध्यान दीजिए. मैं ये चीज कह दूं तो खराब हो गया. हम अपराधी हो गए.'
मुझे कुछ हुआ तो प्रशासन की जिम्मेदारी: महंद राजू दास
उन्होंने कहा, 'हम हिन्दुत्व के लिए काम करते हैं, मोदी जी के लिए काम करते हैं, योगी जी के लिए काम करते हैं, अगर ये उसकी सजा है तो हमें कोई दिक्कत नहीं है, मुझ पर कभी भी हमला हो सकता है और इसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन पर होगी. अधिकारी भी अगर सपा की पार्टी बनकर काम करे तो कोई दिक्कत नहीं है. उन्होंने अपनी सुरक्षा को लेकर कहा कि अगर जिला प्रशासन नहीं सुन रहा तो वरिष्ठ अधिकारियों को इसका संज्ञान लेना चाहिए. उन्होंने कहा, प्रशासन इतना हल्का काम करेगा इसका उन्हें अंदाजा नहीं था क्योंकि लोकतंत्र में सवाल पूछना जायज है.'