यूपी के मऊ जिले में अस्पताल के अंदर एक डॉक्टर और सपा सांसद राजीव राय के बीच तीखी बहस हो गई. किसी बात पर तमतमाए राजीव राय ने जब डॉक्टर से ऊंची आवाज में तमीज से बात ना करने की हिदायत तो डॉक्टर ने भी सपा सांसद को अस्पताल के बाहर नेतागिरी झाड़ने की नसीहत दे डाली. इस दौरान अस्पताल में गहमागहमी का माहौल पैदा गया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि स्थानीय सांसद राजीव राय लगातार मिल रही शिकायतों के बाद मऊ जिला अस्पताल में निरीक्षण करने पहुंचे थे. इस बीच वो ईएनटी डॉक्टर सौरभ त्रिपाठी के केबिन में घुसे और उससे पूछताछ करने लगे. लेकिन डॉक्टर ने सांसद को ज्यादा भाव नहीं दिया. जिसपर दोनों में कहासुनी होने लगी. बातों-बातों में सांसद का पारा चढ़ गया.
इस बीच सांसद के साथ आए लोगों ने डॉक्टर से कई सवाल किए जिसपर डॉक्टर ने सांसद राजीव राय के सामने ये कह दिया कि नेतागिरी अस्पताल के बाहर जाकर करें, यहां नहीं. इस बात से झल्लाए सपा सांसद राजीव राय ने मौके पर मौजूद सीएमएस से डॉक्टर को लेकर कहा कि 'You Are Not Fit To Be Docter...' इन्हें फौरन सस्पेंड करवाइए. नहीं तो मैं एफआईआर करवाऊंगा.
देखें वीडियो
इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सपा सांसद और कार्यकर्ताओं ने डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने आरोप लगाया कि डॉक्टर टाइम से ड्यूटी पर नहीं आते. मरीजों से गलत व्यवहार करते हैं. इतना ही नहीं जिला अस्पताल में दलालों का बोलबाला है.
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे मऊ के सांसद राजीव राय ने जब डॉक्टर से पूछा कि आप साढ़े 12 बजे कैसे आए हैं, अभी आपके केबिन के बाहर मरीजों की लाइन लगी है? लेकिन सवाल का सीधा जवाब देने के बजाय डॉक्टर सांसद से भिड़ गए. डॉक्टर ने सांसद के लापरवाही वाले सवाल पर कहा कि आप अपनी जानकारी को दुरूस्त करें. इसी के बाद तीखी नोकझोंक शुरू हो गई.
जिला अस्पताल से बाहर निकालने के बाद राजीव राय ने कहा कि यह डॉक्टर कहलाने के लायक नहीं है, जो एक जनप्रतिनिधि के साथ इस तरह से बात करता है वह डॉक्टर होने के लायक नहीं है, अगर अस्पताल के सीएमएस के द्वारा कार्रवाई नहीं होगी तो मैं डीएम और मंत्री जी से बात करूंगा. ऐसे में अब देखना दिलचस्प होगा की सांसद और डॉक्टर के बीच हुई इस जुबानी जंग का अंत क्या होता है.