उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स (यूपी एसटीएफ) ने लखनऊ में होम्योपैथिक डॉक्टर सुरेंद्र कुमार सिंह के अपहरण मामले में चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में गैंग का सरगना रामबाबू वर्मा और उसके साथी राजन कुमार, अमित और राजकुमार यादव शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है.
दरअसल, चारों आरोपियों ने डॉक्टर को पांच छात्रों का डी फार्मा में एडमिशन कराने के बहाने बुलाया और उन्हें उनकी ही कार से अपहरण कर गोंडा ले गए. इसके बाद फिरौती के तौर पर 20 लाख रुपये मांगे गए, जिसमें से डॉक्टर 10 लाख रुपये देने पर राजी हो गए. फिर 7 लाख रुपये आरोपियों ने अलग-अलग बैंक खातों में ट्रांसफर करवा लिए.
ये भी पढ़ें- UP Police Constable Bharti: 26 दिसंबर से शुरू होंगे फिजिकल टेस्ट, जानिए कब आएगा एडमिट कार्ड
फिरौती मिलने के बाद आरोपियों ने डॉक्टर को उनकी कार सहित चिनहट के तिवारीगंज में छोड़ दिया और फरार हो गए. इस मामले में मुख्य आरोपी राजन कुमार, डॉक्टर सुरेंद्र सिंह के मकान में किरायेदार था, जिससे उसे उनकी दिनचर्या की जानकारी थी.
वहीं, गैंग सरगना रामबाबू वर्मा ने अयोध्या के साकेत कॉलेज से डी फार्मा का कोर्स किया हुआ है. पुलिस ने लखनऊ के बीबीडी थाना क्षेत्र से इन चारों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. पुलिस अब इन आरोपियों के नेटवर्क और अन्य संभावित मामलों की जांच कर रही है. पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल है.