scorecardresearch
 

आवारा कुत्ते ने किया रिटायर्ड IAS अधिकारी पर हमला, CCTV में रिकॉर्ड हुई घटना

पी अमन सोसायटी के AOA प्रेजिडेंट योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे यहां एक 74 वर्षीय बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी को कुत्ते ने काट लिया, इस से पहले भी सोसायटी में डॉग बाइट के मामले आते रहे हैं. हमने कई बार प्राधिकरण को शिकायत की है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया.

Advertisement
X
आवारा कुत्ते ने किया रिटायर्ट IAS पर हमला (Screengrab).
आवारा कुत्ते ने किया रिटायर्ट IAS पर हमला (Screengrab).

उत्तर प्रदेश के नोएडा में मौजूद हाई राइज हाउसिंग सोसायटियों में आवारा कुत्तों का आतंक बढ़ता जा रहा है. एक बार फिर नोएडा के पॉश सोसायटी में डॉग बाइट का मामला सामने आया है, जहां सोसायटी में एक रिटायर्ड IAS अफसर पर कुत्ते ने हमला कर दिया. इसमें रिटायर्ड IAS अफसर बुरी तरह जख्मी हो गए हैं.

Advertisement

दरअसल, 74 वर्षीय सुबोध मेहता एक रिटायर्ड अफसर हैं और थाना नॉलेज पार्क क्षेत्र में स्तिथ जेपी अमन सोसायटी के टावर N 14 में रहते हैं. गुरुवार सुबह सुबोध मेहता मॉर्निंग वॉक के लिए अपने टावर की लिफ्ट के पास पहुंचे, उस वक्त सुबह के साढ़े पांच बजे थे. गैलरी में आवारा कुत्ते घूम रहे थे. तभी एक आवारा कुत्ते ने सुबोध पर हमला कर दिया और उनकी जांघ पर काट लिया. 

सोसायटी में बढ़ रहा कुत्तों का आतंक

बुरी तरह से जख्मी सुबोध को सोसायटी के लोग डॉक्टर के पास लेकर पहुंचे. सोसायटी के लोगों ने नोएडा विकास प्राधिकरण और डॉग्स लवर्स पर आरोप लगाया है कि बार बार शिकायत के बावजूद प्राधिकरण कोई एक्शन नहीं लेता है. वहीं, डॉग लवर्स आवारा कुत्तों को फीड कराते हैं, जिस वजह से सोसायटी में आवारा कुत्तों का आतंक लगातार बढ़ रहा है.

Advertisement

जरुरी कदम उठाना जरूरी

वहीं, डॉग बाइट के पीड़ित रिटायर्ड आईएएस अधिकारी सुबोध मेहता ने जानकारी देते हुए बताया की सुबह करीब 5:30 से 6 बजे के बीच का समय था. मेरे साथ सोसायटी के एक और सीनियर सिटीजन थे. हम मॉर्निंग वॉक के लिए जा रहे थे, तभी एक कुत्ते ने जंप कर के हमला कर दिया, जिसके बाद मुझे सभी ने कहा की डॉक्टर को दिखाएं, इस तरह मामलों को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाना चाहिए नहीं तो ऐसे मामले रोज आते रहेंगे.

देखें वीडियो...

नहीं लिया जा रहा एक्शन

दूसरी ओर जेपी अमन सोसायटी के AOA प्रेजिडेंट योगेश शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की हमारे यहां एक 74 वर्षीय बुजुर्ग रिटायर्ड अधिकारी को कुत्ते ने काट लिया, इस से पहले भी सोसायटी में डॉग बाइट के मामले आते रहे हैं. हमने कई बार प्राधिकरण को शिकायत की है, लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया. पुलिस अधिकारी से लेकर हम प्राधिकरण के अधिकारी से रिक्वेस्ट करना चाहते हैं की कुछ करें नहीं तो सोसायटी में कोई नहीं रह पाएगा. लोग सोसायटी में सुरक्षा के लिए रहते हैं, लेकिन कुत्ते हमारे बच्चे और बुजुर्गों को काटेंगे तो हम सोसायटी में कैसे रह पाएंगे.

बच्चे की हुई थी मौत

बता दें कि नोएडा के हाउसिंग सोसायटी में डॉग बाइट के मामलो में बढ़ोतरी देखी गई है, बीते साल नोएडा के सेक्टर 100 स्तिथ लॉट्स ब्लू वर्ड सोसायटी में  एक बच्चे पर हमला कर दिया था, जिसमें बच्चे की मौत हो गई थी. इसके बाद प्राधिकरण ने शहर में नया पेट्स नियम लागू किया था. उसके बावजूद नोएडा में इस तरह के मामले नहीं रुके हैं.  हाउसिंग सोसायटी के लोग लंबे समय से आवारा कुत्तों और डॉग फीडिंग को लेकर सख्त करवाई की मांग करते रहे हैं.

Live TV

Advertisement
Advertisement