यूपी में आजमगढ़ के मंडलीय अस्पताल का एक हैरान करने वाला वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें आईसीयू वार्ड से लेकर जनरल वार्ड के बेड पर आवारा कुत्ते सोते नजर आ रहे हैं.
बताया जा रहा है कि ये वीडियो सदर अस्पताल के मेल वार्ड का है. यहां बेड नंबर 17 पर एक कुत्ता बड़े आराम से सो रहा था. इसी समय मरीजों के तीमारदारों ने वीडियो बनाया और वायरल कर अस्पताल की व्यवस्थाओं की पोल खोल दी.
दिया गया सख्त कार्रवाई का आश्वासन
इससे पहले भी इसी अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखी डेड बॉडी को कुत्ते, चूहे और चीटियां द्वारा खाने का मामला आया था. इस पर अस्पताल और जिला प्रशासन ने सख्त कार्रवाई के साथ भविष्य में इसकी पुनरावृत्ति न होने का आश्वासन दिया था.
कर्मचारियों की कमी हो रहीं घटनाएं
अब इस वायरल वीडियो ने उन दावों की पोल खोल दी है. आए दिन आवारा कुत्ते अस्पताल परिसर के वार्डों में घूमते और सोए पाए जा रहे हैं. ताजा वायरल वीडियो को लेकर मुख्य चिकित्सा अधिकारी का कहना है कि संज्ञान लिया गया है. प्रमुख अधीक्षक को तलब किया गया है. उनका कहना है कि कर्मचारियों की कमी की वजह से दिक्कतें आ रही हैं. इससे अस्पताल में आवारा कुत्ते और जानवर घूम रहे हैं.
प्रमुख अधीक्षक का अजीबो-गरीब तर्क
इसके साथ ही उन्होंने अजीबो-गरीब तर्क ये दिया कि मरीजों के तीमारदार कुत्तों को खाना दे देते हैं, इसकी वजह से अस्पताल में कुत्ते आ जाते हैं.
पोस्टमार्टम हाउस में डेड बॉडी को चूहे, चीटियां द्वारा खाने और कुत्ते द्वारा नोचने पर सीएमओ आजमगढ़ आई. एन. तिवारी ने कहा कि पोस्टमार्टम हाउस में आने वाली डेड बॉडी को डीप फ्रीजर में स्टोर किया जाता है. पहले डीप फ्रीजर खराब थे, इस वजह से शिकायतें आती थीं.