scorecardresearch
 

यूपी के अस्पताल से नवजात का शव लेकर भाग रहा था कुत्ता, मचा हड़कंप

यूपी के महराजगंज में महिला अस्पताल के डस्टबिन में फेंके गए शिशु के शव को कुत्ता दबोचकर बरामदे में पहुंच गया. कुत्ते के मुंह में नवजात का शव देखकर चीख-पुकार मच गई. इससे अस्पतालकर्मी भी सकते में आ गए और कुत्ते के मुंह से शव को निकाल लिया गया. अज्ञात परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो
प्रतीकात्मक फोटो

उत्तर प्रदेश के महराजगंज में महिला अस्पताल से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. शौचालय में रखे डस्टबिन से अज्ञात नवजात के शव को कुत्ता लेकर भाग रहा था. इसको देखकर अस्पताल में सनसनी फैल गई. मामले में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके द्विवेदी ने तीन सफाईकर्मियों को नोटिस जारी किया है.

Advertisement

इस मामले में कोतवाली में केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी गई है. जानकारी के मुताबिक, जिला मुख्यालय स्थित महिला अस्पताल में सोमवार को चार नॉर्मल डिलीवरी हुई थी. इसमें दो नवजात मृत पैदा हुए थे.

लोगों ने कुत्ते को घर लिया 

देर रात एक कुत्ता शौचालय के डस्टबिन में फेंके गए नवजात का शव मुंह में दबाकर बाहर निकल रहा था. इसी बीच लोगों की नजर नवजात पर पड़ी, तो लोगों ने शोर मचाते हुए कुत्ते को घेर लिया. कुत्ता शव छोड़कर वहां से भाग गया. 

घटना के बाद वार्ड में लोगों की भीड़ लग गई. देर रात मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ.एके द्विवेदी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद ड्यूटी पर तैनात होमगार्ड, स्वास्थ्य कर्मियों और सफाई कर्मचारियों से जानकारी प्राप्त की. अस्पताल के शौचालय की जांच की गई, तो इसमें नवजात के शव को लपेटकर फेंका गया रद्दी कपड़ा और ग्लव्स बरामद हुए. 

Advertisement

सीसीटीवी फुटेज खंगाल कर रही है पुलिस
 
नवजात का शव फेंकने का मामला सामने आने के बाद पुलिस ने मंगलवार की सुबह सीसीटीवी फुटेज खंगाला. इस दौरान मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एके द्विवेदी और डॉ. एवी त्रिपाठी सहित अन्य चिकित्सक मौजूद थे.

फुटेज में युवक और महिला पर संदेह होने पर पहचान करने की कोशिश की जा रही है. वहीं, सदर कोतवाल रवि राय ने बताया कि मृत नवजात की मिलने की तहरीर मिली है. इसके आधार पर मामले की जांच की जा रही है. 

ड्यूटी में तैनात सफाईकर्मियों से मांगा गया स्पष्टीकरण

मामले में सीएमएस डॉ. एके द्विवेदी ने बताया, "जिला महिला अस्पताल के शौचालय में रखी डस्टबिन में किसी अज्ञात परिजन ने मृत नवजात का शव फेंक दिया था. इस मामले में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने लिए सदर कोतवाली में तहरीर दी गई है. इसके अलावा ड्यूटी में तैनात सफाई कर्मी शीला, जाहिदा और ज्ञानती को नोटिस देकर स्पष्टीकरण भी मांगा गया है. मामले की जांच की जा रही है."

Advertisement
Advertisement