scorecardresearch
 

VIDEO: 'औरत के शरीर को सुंदर रखता है गधे के दूध का साबुन, दिल्ली में...', बोलीं सांसद मेनका गांधी

बीजेपी सांसद मेनका गांधी का एक VIDEO सामने आया है. इसमें वो लोगों को रोजगार के बारे जानकारी दे रही हैं. जिसमें उन्होंने कहा कि गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है. क्यों न हम लोग गधे के दूध का और बकरे के दूध का साबुन बनाएं. इसके साथ ही पशु पालन पर भी बात की. ये वीडियो यूपी में सुल्तानपुर के बल्दीराय में आयोजित कार्यक्रम का बताया जा रहा है.

Advertisement
X
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी.
पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी.

पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं सांसद मेनका गांधी का एक VIDEO सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसमें वो चौपाल को संबोधित करते हुए कहती दिख रही हैं, "गधे के दूध का साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है. बहुत मशहूर विदेशी रानी 'क्लियोपैट्रा' गधे के दूध में नहाती थीं. दिल्ली में गधे के दूध से बना साबुन 500 रुपये में एक बिक रहा है. क्यों न हम लोग गधे के दूध का और बकरे के दूध का साबुन बनाएं".

Advertisement

'ये साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है'

ये वीडियो बल्दीराय में आयोजित एक कार्यक्रम का बताया जा रहा है. इसमें मेनका गांधी लोगों से कह रही हैं, "गधे कम होते जा रहे हैं. इसके बाद वो सवालिया अंदाज में कहती हैं, कितने दिन हो गए आप लोगों को गधे देखे हुए. गधे कम होने से धोबी का काम खत्म हो गया है, लेकिन लद्दाख में एक समूह है जिसने गधों का दूध निकालना शुरू किया और उससे साबुन बनाया. ये साबुन औरत के शरीर को हमेशा सुंदर रखता है". 

'आदमी मरते वक्त परिवार को कंगाल करता है'

इसके आगे सांसद मेनका गांधी ने कहा कि पेड़ गायब हो रहे हैं. लकड़ी इतनी महंगी हो गई है कि आदमी मरते वक्त परिवार को कंगाल करता है. 15 से 20 हजार रुपये लकड़ी पर खर्च होते हैं. इससे अच्छा है हम गोबर के कंडे बनाएं और उसमें खुशबूदार सामग्री लगा दें. आप लोग कंडे बेचोगे तो लाखों रुपये आ सकते हैं".

Advertisement

देखिए वीडियो...

'मैं नहीं चाहती कि आप जानवरों से पैसे कमाएं'

मेनका गांधी यहीं नहीं रुकीं. उन्होंने कहा, "मैं नहीं चाहती कि आप जानवरों से पैसे कमाएं. बकरी पाल करके या गाय पाल करके, आज तक कोई अमीर नहीं हुआ है. इसके बाद मेनका गांधी ने कहा कि पूरे सुल्तानपुर में 25 लाख लोगों के बीच मुश्किल से 3 डॉक्टर होंगे. कभी-कभी वो भी नहीं होते. गाय बीमार हो गई, भैंस बीमार हो गई, बकरा बीमार हो गया तो आपके लाखों रुपये चले जाते हैं. इसीलिए इसके सख्त खिलाफ हूं कि कोई बकरी पालन या गाय पालन करे. 

 

Advertisement
Advertisement