scorecardresearch
 

गोरखपुर से दिल्ली तक पहली डबल डेकर एसी बस सेवा शुरू, किराया 2450 रुपये

सोनौली-गोरखपुर से दिल्ली तक पहली एसी स्लीपर डबल डेकर बस सेवा की शुरुआत हुई. बस का किराया सोनौली से दिल्ली तक 2780 रुपये रखा गया है और गोरखपुर से दिल्ली तक का किराया 2450 रुपये है. इस डबल डेकर बस में 30 यात्री फर्स्ट फ्लोर पर और 15 यात्री दूसरी फ्लोर पर यात्रा कर सकेंगे.

Advertisement
X
सोनौली-गोरखपुर से दिल्ली तक पहली एसी स्लीपर डबल डेकर बस सेवा शुरू
सोनौली-गोरखपुर से दिल्ली तक पहली एसी स्लीपर डबल डेकर बस सेवा शुरू

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में पहली डबल डेकर एसी बस सेवा शुरू हुई है. पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह व रीजनल मैनेजर केके तिवारी ने हरी झंडी दिखाकर बस को रवाना किया. 

Advertisement

 जानकारी के मुताबिक यह बस रोज शाम साढ़े पांच बजे सोनौली से चलेगी और करीब साढ़े आठ बजे गोरखपुर पहुंचेगी फिर लखनऊ से निकलकर अगले दिन सुबह 8 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 

इस बस का किराया सोनौली से दिल्ली तक 2780 रुपये रखा गया है और गोरखपुर से दिल्ली तक का किराया 2450 रुपये है.  इस डबल डेकर बस में 30 यात्री फर्स्ट फ्लोर पर और 15 यात्री दूसरी फ्लोर पर यात्रा कर सकेंगे. 

पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक डॉक्टर महेंद्र पाल सिंह ने बताया कि डबल डेकर स्लीपर बस को यात्रियों की सुविधा के अनुसार बनाया गया है. परिवहन निगम के रीजनल मैनेजर केके तिवारी का कहना है कि यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए इसकी शुरुआत की गई है. सब कुछ ठीक रहा तो आगे और एसी डबल डेकर बस सेवा चलाई जाएगी. 

Advertisement
Advertisement