उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में तेज रफ्तार से जा रही डबल डेकर बस ने दो बाइक पर सवार पांच लोगों को टक्कर मार दी. इसमें एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई और 4 लोग घायल हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करा दिया गया. पुलिस का कहना है कि आरोपी की तलाश की जा रही है.
मामला थाना क्वार्सी क्षेत्र के इकरा रोड का है. जानकारी के मुताबिक, तेज रफ्तार के साथ आ रही एक टूरिस्ट बस का चालक अपनी बस की रफ्तार पर नियंत्रण खो बैठा. फिर अनियंत्रित होकर सामने से दो बाइक पर सवार होकर आ रहे पांच लोगों को टक्कर मारते हुए बस के पहियों से कुचल दिया. इस दौरान एक युवक की मौके पर मौत हो गई.
चालक और परिचालक बस छोड़कर फरार
घटना में दो बाइक सवार युवक समेत बाइक पर बैठी दो महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई. मौके पर लोगों का भीड़ देखकर बस चालक और परिचालक बस छोड़कर फरार हो गए. इस दौरान मौके पर इकट्ठा हुए लोगों के ने एक्सीडेंट की सूचना पुलिस को दी. वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने बस को जब्त कर थाने ले गई.
मामले में पुलिस ने कही ये बात
पुलिस का कहना है कि डबल डेकर बस ने दो बाइक पर सवार 5 लोगों को टक्कर मार दी. इसमें एक बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हो गई और चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश की जा रही है.