यूपी के बलरामपुर में सनसनीखेज वारदात सामने आई है, जहां डबल मर्डर से गांव में दहशत फैल गई. जिले के नगर कोतवाली क्षेत्र में मां-बेटे की धारदार हथियार से निर्मम हत्या हुई है. दोनों का शव कमरे में लहूलुहान हालत में पाया गया. घटना के बाद से मृतक की पत्नी व उसके बच्चे घर से गायब हैं. ऐसे में प्रथम दृष्टया मामला पारिवारिक रंजिश का बताया जा रहा है. फिलहाल, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आगे की जांच-पड़ताल की जा रही है.
उधर, डबल मर्डर की सूचना मिलते ही एसपी-एएसपी, सीओ समेत भारी पुलिसबल मौके पर पहुंच गया. फॉरेंसिक टीम साक्ष्य एकत्रित करने में जुट गई है. पूरी घटना कोतवाली नगर के सोनार गांव की है. पारिवारिक रंजिश के एंगल से भी इस हत्याकांड की जांच की जा रही है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, गांव के बाहर बने इकलौते मकान के कमरे में बुजुर्ग मां और बेटे का शव बरामद हुआ है. उनके शरीर पर धारदार हथियार के निशान हैं. मृतक मुन्नू उर्फ रामलाल अपनी मां के साथ ससुराल में ही रह रहा था. रामलाल की पत्नी और उसके बच्चे भी यहीं रहते थे. लेकिन हत्या के बाद से पत्नी-बच्चे फरार हैं.
रामलाल के ससुर गोरखनाथ ने पुलिस को सूचना दी कि उसके दामाद मुन्नू और उसकी मां की हत्या कर दी गई है. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया है. गहनता से जांच पड़ताल की जा रही है.
मामले में एसपी विकास कुमार ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया है. घटना देर रात की बताई जा रही है. वारदात की वजह अभी तक पूरी तरह से रहस्य में बनी हुई है. हालांकि, एसपी का दावा है कि शीघ्र ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.