
यूपी के कौशांबी में डबल मर्डर मामले में लापरवाही बरतने वालों पर पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. एसपी ने थानाध्यक्ष सहित तीन पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. साथ ही जांच के आदेश भी दिए हैं. फिलहाल, पिपरी थाना इंचार्ज रहे शिवचरण राम को थानाध्यक्ष की कमान सौंपी गई है.
आपको बता दें कि सोमवार की रात को शनि व श्रवण की सरजीत उर्फ कल्लू (22) और उसकी मां संगीता देवी (50) से कहासुनी हो गई थी. इसी बीच शनि और श्रवण ने मिलकर मां-बेटे को कुल्हाड़ी से हमला कर घायल कर दिया था. जिसके बाद मां और बेटे को लहूलुहान हालत में अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.
बताया जा रहा है कि शनि और श्रवण दोनों सगे भाई हैं. पड़ोस के रहने वाले सरजीत की बहन से शनि का प्रेम प्रसंग चल रहा था. इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद था. बीते दिन बात इतनी बढ़ी कि दोहरे हत्याकांड को अंजाम दे दिया गया. फिलहाल, मृतक के परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
सूचना मिलते ही भारी पुलिस फोर्स के साथ एसपी बृजेश कुमार श्रीवास्तव मौके पर पर पहुंचे. जांच-पड़ताल के बाद उन्होंने आरोपियों को पकड़ने के लिए चार टीमें गठित की. वहीं, फरार एक आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. एसपी ने मामले में लापरवाही बरतने वाले थाना अध्यक्ष सहित तीन लोगों को निलंबित कर दिया है.