उत्तर प्रदेश के रामपुर जनपद में डबल मर्डर से सनसनी फैल गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. मृतकों की पहचान एक मैकेनिक की दुकान पर चौकीदारी करने वाले और दूसरे सड़क किनारे पंचर बनाने वाले शख्स के रूप में हुई है. दोनों की उम्र लगभग 60 वर्ष थी.
पुलिस का कहना है कि दोनों के सिर पर किसी भारी चीज से वार किया गया था. जिससे मौके पर ही उनकी मौत हो गई. दोनों खुले में सो रहे थे, तभी इस घटना को अंजाम दिया गया. परिजनों ने किसी से रंजिश की बात से इनकार किया है. पुलिस आरोपियों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाल रही है.
डबल मर्डर से फैली सनसनी
मौके पर पहुंचकर डीआईजी मुरादाबाद और पुलिस बल ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. साथ ही आसपास के दुकानदारों और संस्थानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है. पुलिस ने दावा किया है कि जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.
इस मामले पर अपर पुलिस अधीक्षक अतुल कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि सिविल लाइन क्षेत्र में दो शव मिले हैं. दोनों के सिर पर चोट के निशान हैं, जिससे यह स्पष्ट है कि हत्या की गई है. एक व्यक्ति टायर पंचर का काम करता था और दूसरा मैकेनिक की दुकान का चौकीदार था.
पुलिस ने जांच शुरू की
मामले की गहराई से जांच हो रही है. मृतकों के परिजनों और आसपास के लोगों से पूछताछ जारी है. फिलहाल पुलिस सभी साक्ष्य जुटाकर हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में लगी हुई है.