संभल में होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ने के कारण सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. प्रशासन किसी भी तरह की गड़बड़ी रोकने के लिए अलर्ट मोड में है.किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए संभल में 7 कंपनियां RRF और PAC की तैनाती की गई है. पुलिस बल को संवेदनशील इलाकों में विशेष नजर रखने के निर्देश दिए गए हैं.
संभल के संवेदनशील इलाकों की लाइव मॉनिटरिंग होगी.चप्पे-चप्पे पर नजर रखने के लिए खास कैमरों से लैस ड्रोन तैनात किए गए हैं.किसी भी संदिग्ध गतिविधि की तुरंत सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को मिलेगी.
584 चौकीदार होली पर तैनात
किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए 584 चौकीदारों की तैनाती की गई है. संवेदनशील इलाकों और मस्जिदों की निगरानी के लिए 21 लेखपाल भी तैनात किए गए हैं.जबकि होलिका दहन की निगरानी 250 सीसीटीवी कैमरों से की गई थी.
शहर को 29 जोन और 8 सेक्टर में बांटा गया है, जहां प्रत्येक सेक्टर के लिए एक नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है. जामा मस्जिद के आसपास के इलाकों में विशेष तौर पर RRF की तैनाती की गई है. शहर की सुरक्षा पर नजर रखने के लिए ASP और दो CO को जिम्मेदारी सौंपी गई है.
जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क
होली की चौपाई के जुलूस को लेकर प्रशासन पूरी तरह सतर्क है. ड्रोन कैमरों से 12-12 घंटे निगरानी की जा रही है. हर संवेदनशील इलाके में PAC और पुलिस बल तैनात किया गया है. सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है और सुरक्षा व्यवस्था को पूरी तरह चाक-चौबंद कर दिया गया है.
संभल में होली और जुमे की नमाज़ के मद्देनज़र शांति बनाए रखने के लिए विशेष इंतज़ाम किए जा रहे हैं. जामा मस्जिद सहित 10 अन्य मस्जिदों को तिरपाल से ढंका गया है. होली के जुलूस के रास्ते पर पड़ने वाली सभी मस्जिदों को इसी तरह ढंका है.