शराब के नशे में धुत सिपाहियों ने उनकी करतूत को रिकॉर्ड कर रहे हैं एक पत्रकार का मोबाइल छीन लिया. मामला उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी जिले में थाना सदर कोतवाली क्षेत्र के कलेक्ट्रेट परिसर के पास एक पेट्रोल पंप के करीब का है. इसका वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग एक्शन में आ गया. तुरंत ही पुलिस की एक टीम को मौके पर भेजा गया और पत्रकार का छीना गया मोबाइल उसे वापस कराया गया.
बताया जाता है कि कलेक्ट्रेट परिसर के पास एक पेट्रोल पंप के करीब शराब के नशे में धुत सिपाही हंगामा कर रहे थे. तभी एक स्थानीय पत्रकार मौके पर पहुंच गया. उसने पुलिसकर्मियों की करतूत का वीडियो बनाना शुरू कर दिया. इस पर शराब के नशे में सिपाहियों ने पत्रकार से उसका मोबाइल छीन लिया और गालियां देने लगे.
देखिए हंगामे का वीडियो...
पुलिस ने मोबाइल बरामद कर पत्रकार को लौटाया
स्थानीय पत्रकार ने मोबाइल छीने जाने की जानकारी पुलिस को दी. घटना की जानकारी मिलते ही मामले की गंभीरता को देखते हुए स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौके पर पहुंची. इसके बाद वहां से शराबी सिपाहियों को एक गाड़ी में बैठाकर उनके घर भेज दिया. साथ ही पत्रकार से छीना गया मोबाइल शराबी पुलिसकर्मियों से बरामद कर उसे पत्रकार को वापस कर दिया.
मामले में दिए गए जांच के आदेश- एएसपी नेपाल सिंह
लखीमपुर खीरी जिले के एडिशनल एसपी नेपाल सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. इस मामले में जांच के आदेश दे दिए गए हैं. जांच की रिपोर्ट आने के बाद दोषी सिपाहियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी.