यूपी के कानपुर में रहने वाली एक महिला को उसके पति ने दुबई से फोन करके तीन तलाक (Triple Talaq) दे दिया. वो केरल का रहने वाला है और दुबई में बिजनेस करता है. आरोप है कि दुबई में एक शोरूम खोलने के लिए वो पत्नी से 25 लाख रुपये मांग रहा था. पैसे न मिलने पर फोन पर ही डॉक्टर पत्नी को तलाक दे दिया. इस मामले में महिला ने कानपुर के रावतपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है.
कानपुर के रावतपुर में रहने वाली डॉक्टर ने केरल निवासी सुलाल से 30 अक्टूबर 2017 में निकाह किया था. पति दुबई में बिजनेस करता है. पीड़ित पत्नी का आरोप है शादी के बाद से पति और उसके परिवार वाले दहेज की मांग करते थे. जबकि उसके पिता ने पहले ही 30 लाख रुपये निकाह में खर्च किए थे. बावजूद इसके सुलाल दुबई में शोरूम खोलने के लिए उससे 25 लाख रुपये मांग रहा था.
'दुबई से धमकी देकर केस वापस लेने की बात कही'
महिला ने बताया कि उसने एक बेटी को जन्म दिया. तभी भी पति उसे देखने तक नहीं आया. इतना ही नहीं उसने घर खर्च के लिए पैसे भी देने बंद कर दिए. इस पर उसने अदालत में भरण-पोषण के लिए केस किया. इससे नाराज होकर उसने 23 जुलाई को फोन कर दुबई से धमकी देकर केस वापस लेने की बात कही.
'तुम्हारी लाखों रुपये इनकम है तो पैसा क्यों नहीं भेजते'
इस पर महिला ने पति से कहा,"बेटी को पालने के लिए पैसे की जरूरत है. तुम्हारी लाखों रुपये इनकम है तो पैसा क्यों नहीं भेजते. इससे नाराज होकर उसने फोन पर ही मुझसे तीन बार तलाक तलाक तलाक बोला. इसके बाद मैंने उनके परिजनों को भी फोन किया. मगर, कोई राहत देने की बजाय उन्होंने भी 25 लाख रुपये की मांग की".
मामले की जांच कर कार्रवाई की जा रही- पुलिस
इस मामले में एडीसीपी अशोक कुमार सिंह का कहना है कि महिला ने पति के खिलाफ एफआईआर कराई है. इसमें पति समेत ससुराल के पांच लोग नामजद हैं. मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.