महाकुंभ के कारण प्रतिदिन वाराणसी आने वाले लाखों श्रद्धालुओं की भीड़ न केवल मंदिरों और गंगा घाटों पर उमड़ रही है, बल्कि पूरे बनारस की सड़कों पर भारी दबाव और ट्रैफिक जाम भी पैदा कर रही है. इस वजह है कि वाराणसी जिला प्रशासन ने एक बार फिर स्कूलों को 14 फरवरी तक के लिए बंद कर दिया है. वाराणसी शहरी क्षेत्र में कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है और तब तक ऑनलाइन शिक्षण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं.
जिलाधिकारी वाराणसी के निर्देशानुसार, जिलाधिकारी वाराणसी द्वारा दिये गये निर्देश के अनुक्रम में आवागमन में असुविधा तथा छात्र-हित के दृष्टिगत दिनांक 14.02.2025 तक वाराणसी जनपद के नगरीय क्षेत्र में अवस्थित कक्षा 1 से 8 तक संचालित समस्त परिषदीय / राजकीय / सहायता प्राप्त तथा (सी०बी०एस०ई० आई०सी०एस०सी०) से मान्यता प्राप्त / सहायता प्राप्त व अन्य बोर्डों से संचालित समस्त अंग्रेजी/ हिन्दी माध्यम के विद्यालयों की कक्षाएं आनलाइन संचालित की जाएगी.
ये भी पढ़ें- महाकुंभ भीड़ के चलते प्रयागराज-वाराणसी नेशनल हाईवे पर अस्थायी रूप से टोल फ्री, भदोही प्रशासन का बड़ा फैसला
यहां यह स्पष्ट करना है कि ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालय पूर्व की भांति संचालित होंगे. परिषदीय, सहायता प्राप्त विद्यालयों में डी०बी०टी०, अपार आई०डी०, सीडिंग का कार्य गतिमान है. अतः नगर क्षेत्र के विद्यालयों में आनलाइन अध्यापन कार्य के साथ-साथ उक्त कार्य सहित बाल वाटिका, आपरेशन कायाकल्प, रंगाई-पुताई, विद्यालय मरम्मत, एम०डी०एम० वर्तन क्रय आदि महत्वूपर्ण कार्य संबंधित विद्यालय के प्र०अ० / संबंधित संपादित करेंगे. उपरोक्त निर्देश का अनुपालन सभी संबंधित द्वारा किया जाए.
बता दें कि इससे पहले स्कूलों को 5 फरवरी तक बंद करने का आदेश दिया गया था, फिर कक्षाएं 8 फरवरी तक बंद रहेंगी. ऐसा इसलिए किया गया था क्योंकि वाराणसी में लगातार महाकुंभ से जन सैलाब प्रतिदिन लाखों की संख्या में पहुंच रहा है.