scorecardresearch
 

दुल्हन की सहेलियों ने 'जीजा जी' से कर दिया मजाक, तो हो गया ये कांड...

फिरोजाबाद में दुल्हन की सहेलियों ने अपने जीजा से मजाक करना भारी पड़ गया. दूल्हा इतना गुस्सा गया कि बात इतनी बढ़ गई और शादी टूट गई. ग्रामीणों ने पंचायत कर दुल्हन को शादी करने के लिए समझाने की कोशिश की. इस पर दुल्हन ने यहां तक कह दिया कि वह जहर खाकर जान दे देगी, लेकिन इससे शादी नहीं करेगी.

Advertisement
X
(प्रतीकात्मक फोटो)
(प्रतीकात्मक फोटो)

उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद में दूल्हे से मजाक करना भारी पड़ गया. दुल्हन की सहेलियों ने अपने जीजा से छोटा सा मजाक किया. इस पर वह इतना भड़क गया कि शादी से इनकार कर दिया.

Advertisement

दरअसल, शिकोहाबाद इलाके के एक महोल्ले में रहने वाले युवक की शादी नगला झाल की रहने वाली एक लड़की से हुई थी. तय समय के अनुसार बारात मंगलवार की शाम नगला झाल पहुंची. इस दौरान दुल्हन के पड़ोस में रहने वाले एक युवक की बीमारी के चलते मौत हो गई. आस-पड़ोस का माहौल गमगीन हो गया. इसलिए दोनों पक्षों ने यह तय किया कि बिना बैंड बाजे से शादी होगी.

दुल्हन की सहेलियों के मजाक से भड़क गया दूल्हा

दूल्हा भी बिना बैंड बाजे के दुल्हन के घर पहुंचा और फिर जयमाला का कार्यक्रम हुआ. जब दूल्हा और दुल्हन दोनों एक मेज के पर खाना खा रहे थे, तो दुल्हन की सहेलियों ने दूल्हे से मजाक कर दिया, जिससे लेकर दूल्हा भड़क गया. दूल्हा बोला कि जब बिना बैंड बाजे के शादी हो रही है, तो उससे मजाक क्यों किया जा रहा है. यह आपसी कहासुनी का मामला इतना बढ़ गया कि कन्यादान की रस्म से पहले दुल्हन ने भी शादी से इंकार कर दिया. 

Advertisement

बिना दुल्हन बारात लौट गई वापस

ग्रामीणों ने पंचायत कर दुल्हन को शादी करने के लिए समझाने की कोशिश की. मगर, दुल्हन ने यहां तक कह दिया कि वह जहर खाकर जान दे देगी. लेकिन इस लड़के से शादी नहीं करेगी. इसके बाद बिना दुल्हन के ही बारात वापस लौट गई.   

फिलहाल दुल्हन के लिए दूसरे वर की तलाश शुरू कर दी गई है. थाना शिकोहाबाद के थाना अध्यक्ष हरवेंद्र मिश्रा का कहना है कि फिलहाल बारात लौटने का मामला संज्ञान में आया है, लेकिन पुलिस के पास दोनों पक्षों में से कोई नहीं आया है. ऐसा लग रहा है कि दोनों पक्षों ने आपस में समझौता कर लिया है. 

Advertisement
Advertisement