scorecardresearch
 

UP: डंपर चालक से गियर की जगह दब गया लिवर... हाईटेंशन लाइन में टकराने से लगी आग, ड्राइवर की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा में बालू लदा डंपर हाईटेंशन लाइन से टकरा गया, जिससे करंट और आग लगने से चालक विवेक सिंह की मौत हो गई. हादसा तब हुआ जब गियर की जगह लिवर दबने से डंपर की बॉडी ऊपर उठ गई. जबकि हेल्पर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

Advertisement
X
 हेल्पर ने कूदकर बचाई जान.
हेल्पर ने कूदकर बचाई जान.

उत्तर प्रदेश के बांदा में बालू लेकर जा रहे एक डंपर ट्रक हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई. इससे पूरे डंपर में करंट दौड़ गया और ट्रक में आग लग गई. करंट लगने से ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को लाइन से हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.

Advertisement

घटना मटौंध थाने के मरौली गांव के पास की है. यहां डंपर चालक विवेक सिंह बालू लेकर मटौंध की तरफ जा रहा था. इसी दौरान विवेक ने अचानक गियर की जगह लिवर दबा दिया, जिससे पीछे की बॉडी ऊपर उठ गई और ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गई. करंट की वजह से ट्रक में आग लग गई और भयंकर रूप से जलने लगा.

ये भी पढ़ें- मथुरा: सिगरेट से टूरिस्ट बस में लगी आग, एक श्रद्धालु की दर्दनाक मौत, यात्रियों का सामान जलकर खाक

इससे पहले कि चालक विवेक कुछ समझ पाता आग और करंट ने उसे अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर ने किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को लाइन से हटवाया और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया.

Advertisement

आग

मामले में DSP ने कही ये बात

डीएसपी सिटी राजीव प्रताप सिंह ने बताया कि मरौली से मटौंध की ओर जा रहा एक डंपर बैरियर के पास पहुंचा, जहां ऊपर से हाईटेंशन विद्युत लाइन गुजर रही थी. डंपर चालक ने अचानक लिवर दबा दिया, जिससे डंपर का पिछला हिस्सा ऊपर उठकर विद्युत लाइन से टकरा गया. करंट लगने से चालक विवेक सिंह की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि हेल्पर ने कूदकर अपनी जान बचा ली. चालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है.

Live TV

Advertisement
Advertisement