उत्तर प्रदेश के भदोही से एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जहां एक शख्स अपनी बड़ी मां के अंतिम संस्कार में गया था. उसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई और मौके पर ही उसकी मौत हो गई. यह उटना उस समय ही जब वह जलती चिता के सामने खड़ा था. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. वहीं एक परिवार में दो मौत से परिजनों में कोहराम मच गया.
यह घटना गोपीगंज कोतवाली क्षेत्र के डेरवा गंगा घाट की है. प्रभारी निरीक्षक संतोष सिंह ने फोन पर बताया कि कोईलरा निवासी पीआरडी जवान जय प्रकाश की बड़ी मां लखपति देवी का निधन हो गया था और वो परिवार के साथ अंतिम संस्कार में में डेरवा गंगा घाट आए थे.
अकाशीय बिजली गिरने से युवक की मौत
घाट पर उनकी बड़ी मां की चिता जल रही थी इस दौरान अचानक मौसम बदला और पास में मौजूद जय प्रकाश पर आकाशीय बिजली गिर गई और वो जमीन पर गिर पड़े. मौके पर मौजूद परिजन उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए जहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
गंगा घाट पर अंतिम संस्कार के दौरान हुआ हादसा
इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. मृतक के परिजनों ने बताया की जब आकाशीय बिजली गिरी थी तब उसके प्रभाव में आकर और भी कई लोग जमीन पर गिर पड़े थे लेकिन बाकी लोगों पर आकाशीय बिजली का असर नहीं हुआ.
(रिपोर्ट- महेश जयसवाल)