scorecardresearch
 

'जो अखिलेश यादव लिखकर देते हैं, वही स्वामी प्रसाद मौर्य बोलते हैं...' सपा नेता के विवादित बयानों पर भड़के डिप्टी CM केशव मौर्य

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भले ही स्वामी के बयान के बाद कुछ भी कहें लेकिन सच्चाई यही है कि वो सबकुछ अखिलेश के कहने पर ही कर रहे हैं. अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें महासचिव पद से क्यों नहीं हटा रहे.

Advertisement
X
सपा नेताओं पर भड़के डिप्टी सीएम केशव मौर्य
सपा नेताओं पर भड़के डिप्टी सीएम केशव मौर्य

यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य के सनातन और हिंदू धर्म पर दिए बयान को लेकर तीखी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने स्वामी के विवादित बयानों पर अखिलेश यादव को कठघरे में खड़ा किया है. डिप्टी सीएम ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने जो बयान दिया है वह उनका बयान नहीं है, बल्कि अखिलेश यादव का बयान है. क्योंकि, अखिलेश जो उन्हें लिख कर देते हैं वही स्वामी प्रसाद बोलते हैं. 

Advertisement

बकौल केशव प्रसाद मौर्य- समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव भले ही स्वामी के बयान के बाद कुछ भी कहें लेकिन सच्चाई यही है कि वो सबकुछ अखिलेश के कहने पर ही कर रहे हैं. अगर ऐसा नहीं है तो उन्हें महासचिव पद से क्यों नहीं हटा रहे. अखिलेश की बात हम तब मानेंगे जब वो स्वामी के बयानों के विरोध में उन्हें पार्टी के महासचिव पद से हटा दें, अन्यथा उनकी बातें सब नौटंकी हैं. 

'ये वही लोग हैं जिन्होंने राम भक्तों पर गोली चलवाई थी'

राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा उद्घाटन समारोह में विपक्ष के कई नेताओं को न्योता भेजा गया. इसको लेकर केशव मौर्य ने कहा कि देखिए अच्छा है कि सभी राम विरोधियों के मन में भगवान राम के दर्शन की इच्छा जाग रही है. न्योता देना या बुलाना यह तो ट्रस्ट का काम है. सभी राम भक्त आएं हमारी तो यही इच्छा है. लेकिन ये वही लोग हैं जिन्होंने कभी राम भक्तों पर गोली चलवाई थी. परिंदा भी पर नहीं मार पाएगा ऐसे बयान देकर राम भक्तों की हत्याएं करवाई थी और अब दर्शन को उत्सुक हैं. ठीक है भगवान राम के शरण में सबको आना चाहिए. 

Advertisement

अयोध्या को दिव्य और भव्य बनाने की कोशिश: केशव मौर्य 

केशव मौर्य ने आगे कहा कि अयोध्या में चारों तरह डेवलपमेंट हो रहा है. प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को आगे बढ़ते हुए अयोध्या में स्वच्छता को मिशन मोड में लाया गया है. सरकार और बीजेपी के कार्यकर्ता सड़क और गली-कूचों में घूमकर साफ-सफाई करेंगे. प्रधानमंत्री जी के मंत्र को मानकर अयोध्या को स्वच्छता के जरिए भी दिव्य और भव्य बनाने की कोशिश की जा रही है. 

30 दिसंबर को प्रधानमंत्री जी के आगमन को लेकर बड़ी तैयारी चल रही है. जिस तरीके से भगवान राम के आगमन पर पुष्पक विमान उतरा था कुछ वैसी ही छटा दिखेगी, जब प्रधानमंत्री मोदी जी अयोध्या में विमान सेवा की शुरुआत करेंगे. अयोध्या का रेलवे स्टेशन तो हवाई अड्डे से भी सुंदर बना है. प्रधानमंत्री के आगमन के साथ ही यहां वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत होगी. पीएम उसे हरी झंडी दिखाएंगे.

Live TV

Advertisement
Advertisement