scorecardresearch
 

पहले की तोड़फोड़ फिर लगाई घर में आग, वीडियो वायरल होते ही 4 लोग गिरफ्तार

आरोप है कि मिर्जापुर में जमीनी विवाद में दबंगों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और आग लगा दी. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया और 14 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कर जांच कर रही है.

Advertisement
X
धरना देते पीड़ित परिवार.
धरना देते पीड़ित परिवार.

उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में जमीनी विवाद में दबंगोंं ने एक घर में जमकर तोड़फोड़ की. इसके बाद घर को आग के हवाला कर दिया. आग लगने से घर पूरी तरह से जल कर खाख हो गया. इस घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो संज्ञान में आते ही पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया. साथ ही तनाव को देखते हुए मौके पर पुलिस बल को तैनात किया गया है.

Advertisement

घटना देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के लच्छक्षा पट्टी गांव की है. यहां के रहने वाले हरिश्चन्द्र ने गांव के ग्राम-प्रधान और उनके समर्थकों पर घर पर तोड़-फोड़ करने और आग लगाने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि 16 नवंबर को सुबह प्रधान और उनके समर्थकों ने घर पर धावा बोल दिया. फिर घर में तोड़-फोड़ किया. इसके बाद सभी लोगों ने घर में आग लगा दी.

डीएम कार्यालय पहुंच कर दी धरना और कार्रवाई की मांग

इस वजह से घर में रखा पूरा सामान जल कर खाख हो गया. वहीं, हरिश्चन्द्र अपने पूरे परिवार के साथ डीएम कार्यालय पहुंच गए और कार्रवाई की मांग करते हुए धरने पर बैठ गए हैं. वहीं, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें तोड़फोड़ करते और आग लगाते हुए दबंग दिखाई दे रहे हैं. साथ ही घटना को लेकर गांव के लोग भी काफी नाराज हैं.

Advertisement

मामले में अपर पुलिस अधीक्षक ने कही ये बात

अपर पुलिस अधीक्षक नीतेश सिंह का कहना है कि देहात कोतवाली में पीड़ित परिवार के शिकायत पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. साथ ही 14 लोगों के खिलाफ एफआईआर कर मामले की जांच की जा रही है. पीड़ित परिवार का आरोप है कि जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद हुआ था. इसके बाद दबंगों ने घर में आग लगा दी. फिलहाल मौके पर पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है.

Live TV

Advertisement
Advertisement