scorecardresearch
 

ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग, मौके पर दमकल की कई गाड़ियां मौजूद

ग्रेटर नोएडा के ईकोटेक-3 इलाके में स्थित कूलर बनाने की फैक्ट्री ओशन मोल्ड प्लास्ट में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई. दमकल विभाग की 26 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हैं. कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन आग आसपास की दुकानों और फैक्ट्रियों तक फैल गई है.

Advertisement
X
ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग
ग्रेटर नोएडा में कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में लगी भीषण आग

ग्रेटर नोएडा में सोमवार को ईकोटेक-3 इलाके में स्थित एक कूलर बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण आग लग गई. आग इतनी भयानक थी कि काले धुएं के गुबार दूर से ही आसमान में उठते दिखाई देने लगे.

Advertisement

पुलिस के अनुसार, यह आग ओशन मोल्ड प्लास्ट नामक फैक्ट्री में दोपहर करीब 1:30 बजे लगी. आग की सूचना मिलते ही मौके पर 26 दमकल की गाड़ियां भेजी गईं और राहत व बचाव कार्य जारी है.

कोई हताहत नहीं, आग आसपास फैली
ईकोटेक-3 पुलिस स्टेशन के इंचार्ज अनिल कुमार पांडेय ने बताया कि अब तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है और न ही कोई अंदर फंसा है. हालांकि, आग आसपास की दुकानों और फैक्ट्रियों तक भी फैल गई है, जिससे स्थिति और गंभीर हो गई है.

पुलिस-प्रशासन मौके पर मौजूद
मौके पर डीसीपी सेंट्रल नोएडा समेत अन्य अधिकारी और पुलिस बल मौजूद हैं. आग बुझाने के लिए दमकल विभाग पूरी कोशिश कर रहा है.

साथ में अरुण भरद्वाज की रिपोर्ट
Live TV

Advertisement
Advertisement