लखनऊ ईदगाह इमाम मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि ईद-उल-फितर का चांद 30 मार्च को देखा जाएगा और अगर चांद दिखाई देता है, तो ईद 31 मार्च को मनाई जाएगी. महली इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया के अध्यक्ष भी हैं. इस संबंध में इस्लामिक सेंटर ऑफ इंडिया ने एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें मुस्लिम समुदाय से अपील की गई है कि वे जल्द से जल्द ईदगाह और मस्जिद पहुंचें और सड़कों पर नमाज न पढ़ें. ईदगाह के अंदर ही नमाज अदा करें. नमाज के बाद, अपने देश की सुरक्षा और स्थायी शांति और फिलिस्तीन देश में शांति की स्थापना के लिए दुआ करें."
आपको बता दें कि जैसे-जैसे रमज़ान का पवित्र महीना समाप्त होता है. दुनिया भर के मुसलमान ईद-उल-फ़ित्र के हर्षोल्लासपूर्ण उत्सव के लिए तैयार हो जाते हैं. इस विशेष अवसर पर उत्सवी प्रार्थनाएं, पारिवारिक समारोह, नए कपड़े और ज़कात अल-फ़ित्र देने की परंपरा होती है.
यह भी पढ़ें: EID UL Fitr 2025: सऊदी अरब में दिखा ईद का चांद, जानें भारत में किस दिन मनाया जाएगा त्योहार
ईद की सही तारीख अर्धचंद्र के दिखने पर निर्भर करती है. अर्धचंद्र इस्लामी महीने शव्वाल की शुरुआत का प्रतीक है. यहां बताया गया है कि चांद दिखने के आधार पर भारत, यूएई और अमेरिका में ईद कब मना सकते हैं.
30 को नहीं दिखेगा चांद तो 1 अप्रैल को होगी ईद
भारत में मुसलमान 30 मार्च 2025 को अर्धचंद्राकार चांद की तलाश करेंगे. यदि 30 मार्च की शाम चांद दिखाई दे गया तो ईद 31 मार्च 2025 को मनाई जाएगी. यदि नहीं, तो ईद अगले दिन 1 अप्रैल 2025 को मनाई जाएगी. यह समय पाकिस्तान और बांग्लादेश जैसे पड़ोसी देशों के लिए भी समान है.
अमेरिका और पश्चिमी देशों में चांद का दिखना
अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों के लिए ईद की तारीख स्थानीय चांद के दिखने या सऊदी अरब द्वारा की गई घोषणाओं पर निर्भर करेगी. इन क्षेत्रों में रहने वाले मुसलमान आमतौर पर ईद की तारीख तय करने के लिए स्थानीय चांद के दिखने या सऊदी अरब की आधिकारिक घोषणा पर निर्भर करते हैं.