उत्तर प्रदेश के हरदोई में अंगीठी का धुआं कमरे में भरने से बुजुर्ग दंपत्ति की सोते समय मौत हो गई. वहीं, बेटे को बेहोश हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बुजुर्ग दंपत्ति की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है. पुलिस का कहना है कि परिवार के तरफ से कार्रवाई न करने की तहरीर दी गई है.
मामला कोतवाली मल्लावां क्षेत्र के मोहल्ला बंदीपुर का है. यहां के रहने वाले 90 साल के बुजुर्ग गुलाम रब्बानी अपनी 85 साल की पत्नी कुबेरा और 45 साल के बेटे इमरान के साथ शनिवार रात एक ही कमरे में अलग-अलग चारपाई पर सो रहे थे. रात में अधिक सर्दी होने की वजह से कमरे के अंदर कोयले की अंगीठी जलाकर रख ली थी. कमरे में कोई खिड़की या रोशनदान न होने की वजह से कमरे में कोयले का धुआं भर गया.
बुजुर्ग की दम घुटने से हो गई मौत
धुंआ भरने की वजह से दोनों बुजुर्ग की दम घुटने से मौत हो गई. वहीं, उनका बेटा ऑक्सीजन लेवल कम होने की वजह से बेहोश हो गया. अन्य कमरे में सो रहे मृतक के बेटे पप्पू और इरफान रविवार की सुबह जब सोकर उठा और माता-पिता का दरवाजा खुला न देखकर आवाज लगाई. मगर, अंदर से आवाज न आने पर उन लोगो ने पड़ोसियों की मदद से रोशनदान तोड़कर देखा.
कमरे से बाहर निकलने लगा धुआं का गुबार
इसके बाद कमरे से धुआं का गुबार बाहर निकलने लगा, जिस पर उन लोगों ने किसी तरह दरवाजा खोलकर तीनों लोगों को बाहर निकाला. मगर, तब तक दोनों बुजुर्गों की मौत हो चुकी थी. जबकि इमरान उर्फ गुड्डू बेहोशी की हालत में मिला. परिजनों ने आनन-फानन में इमरान को निजी चिकित्सक के पास इलाज कराया, जहां उसकी हालत सामान्य है.
मामले में ASP ने कही ये बात
एएसपी नृपेंद्र ने बताया कि थाना मल्लावां में बुजुर्ग दंपत्ति घर में सोए हुए थे. ठंड के कारण उन्होंने कोयले का अलाव जला रखा था. सुबह जब परिजनों ने दरवाजा खोला, तो दोनों मृत अवस्था ने पाए गए. मामला दम घुटने से मौत की प्रतीत हो रही है. फिलहाल, परिजनों के द्वारा तहरीर दी गई है कोई कार्रवाई न करने की. फिर भी पुलिस द्वारा आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.