उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में सोमवार को एक बुजुर्ग का शव क्षत-विक्षत अवस्था में रेलवे ट्रैक पर मिला. जिससे इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना लगते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया है व जांच भी शुरू कर दी है. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेंसी को दी.
फिलहाल बुजुर्ग की मौत कैसे हुई? इसके कारणों का पता नहीं चल पाया है. हालांकि, पुलिस ने शुरुआती जांच में इस बात की आशंका जरूर जताई है कि बुजुर्ग की मौत ट्रेन की टक्कर से हुई है. लेकिन फिर भी पुलिस घटना और परिस्थितियों का पता लगाने के लिए कई एंगल से जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें: Kanpur: पिता की मौत का सदमा बर्दाश्त नहीं कर सका बेटा, शव को ले जाते समय हार्ट अटैक से हुई मौत
मौत के वजहों को जानने के लिए पुलिस ने शुरू की जांच
पुलिस ने बताया कि सोमवार को यहां सहजीपुर हॉल्ट पर रेलवे ट्रैक के पास एक बुजुर्ग व्यक्ति का क्षत-विक्षत शव मिला. मृतक की पहचान गुजीपुर गांव निवासी 80 वर्षीय भगौती दीन के रूप में हुई है. उनका शव रेलवे ट्रैक के पास बुरी तरह क्षत-विक्षत अवस्था में मिला, जिससे संकेत मिलता है कि उन्हें किसी ट्रेन ने रौंदा है.
मामले में संग्रामपुर थाने के स्टेशन हाउस ऑफिसर (एसएचओ) संदीप राय ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और घटना की परिस्थितियों का पता लगाने के लिए जांच की जा रही है. हालांकि, इस पूरे मामले में अभी तक बुजुर्ग के परिजनों का बयान नहीं दिया है. लेकिन यह घटना आसपास के इलाके में चर्चा का विषय जरूर बन गई है.