उत्तर प्रदेश के भदोही जिले में एक घर में गैस सिलेंडर फटने से छत गिर गई, जिससे 65 साल के उम्मन शाह की मौत हो गई. पुलिस ने शुक्रवार को इस हादसे की जानकारी दी. यह दुर्घटना गुरुवार रात करीब 9 बजे भदोही जिले के चउरी थाना क्षेत्र में हुई.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक हादसे के समय उम्मन शाह और उनकी पत्नी मजीदुन्निसा (60) घर में मौजूद थे. पुलिस के अनुसार, मजीदुन्निसा एक छोटे गैस सिलेंडर पर खाना बना रही थीं, तभी सिलेंडर अचानक फट गया, जिससे पूरा घर हिल गया और छत भरभरा कर गिर पड़ी.
गैस सिलेंडर फटने के बाद घर की छत गिरने से उम्मन शाह और उनकी पत्नी मलबे में दब गए. स्थानीय लोगों और पुलिस ने तुरंत राहत अभियान शुरू किया और दोनों को गंभीर हालत में बाहर निकाला. इसके बाद उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया.
स्थानीय अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने दोनों को वाराणसी रेफर कर दिया. शुक्रवार दोपहर इलाज के दौरान उम्मन शाह की मौत हो गई, जबकि उनकी पत्नी मजीदुन्निसा खतरे से बाहर बताई जा रही हैं.
चउरी थाना प्रभारी रमेश कुमार ने बताया कि उम्मन शाह के शव को पोस्टमार्टम के लिए वाराणसी भेजा गया है. मामले की जांच की जा रही है, और आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी.