scorecardresearch
 

UP: हाल-चाल पूछा, फिर पैर छुए और बुजुर्ग के पॉकेट से पैसे लेकर फरार हो गया लुटेरा

यूपी के हरदोई में एक बदमाश ने बेहद अलग तरीके से लूट की वारदात को अंजाम दिया. युवक बुजुर्ग से मिला और उनके पैर छुए. इसके बाद युवक ने बुजुर्ग से हालचाल पूछा और उनके पॉकेट में एक चिट्ठी रखने के बहाने 40 हजार रुपये लूटकर मौके से फरार हो गया.

Advertisement
X
बुजुर्ग को बदमाश ने लूटा
बुजुर्ग को बदमाश ने लूटा

उत्तर प्रदेश के हरदोई में नहर विभाग के रिटायर्ड कर्मी के साथ बदमाश ने अनोखे तरीके से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया. दरअसल बुजुर्ग की ओपन हार्ट सर्जरी होने वाली थी जिसके लिए वो बैंक से 40 हजार रुपये निकाल कर घर जा रहे थे.

Advertisement

इसी दौरान उन्हें एक व्यक्ति मिला जिसने बुजुर्ग के पैर छुए और गांव के एक व्यक्ति को चिट्ठी देने के लिए उस चिट्ठी को उसकी जेब में रखने लगा और इसी बहाने जेब से पैसा निकालकर मौके से फरार हो गया. बुजुर्ग से लूटपाट की घटना के बाद उनकी कहानी सुनकर पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए.

दरअसल हरदोई के अशरफ टोला में रहने वाले 75 साल के राजपाल सिंह पंजाब नेशनल बैंक से 40 हजार रुपये निकालकर घर जा रहे थे. रास्ते में उन्हें एक युवक मिला जिसने बुजुर्ग के पैर छुए और उनके बारे में पूछने लगा. 

जब उन्होंने बताया कि वह बेहटा गोकुल थाना क्षेत्र के निवासी हैं तो इस पर लूटपाट करने वाले युवक उनसे गांव के ही केदार और हरिनाथ के बारे में पूछने लगा. इस पर बुजुर्ग ने युवक को बताया कि वो उन्हें जानते हैं.

Advertisement

इस पर लूटपाट करने वाले युवक ने बुजुर्ग से कहा कि मेरी चिट्ठी लेते जाइए उनको दे देना. उसके बाद लुटेरा युवक बुजुर्ग को पास की गली में लेकर गया और कहा कि यहीं पर मेरा मकान है. इसके बाद युवक एक कागज को चिट्ठी बताते हुए उनके पॉकेट में रखने लगा और इसी दौरान जेब से पैसा निकालकर मौके से फरार हो गया.

बुजुर्ग ने फौरन इस लूटपाट की सूचना पुलिस को दी जिसके बाद मौके पर सीओ सिटी खुद पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि एक लुटेरा बुजुर्ग को चिट्ठी देने के बहाने मिला और पैसे निकालकर फरार हो गया. पुलिस पूरे मामले में सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है.

 

Advertisement
Advertisement